scorecardresearch
 

ऐसे शूट हुआ था 'टाइगर' का सबसे खतरनाक सीन, सामने आया वीडियो

फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में तेल टैंकर में हुए खतरनाक ब्लास्ट का मेकिंग का वीडियो सामने आया है. यह सीन अबु धाबी में शूट किया गया है. हॉलीवुड स्टंटमैन के निर्देशन में फिल्म के एक्शन और स्टंट को शूट किया गया है.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म 'टाइगर जिंदा है' ने बॉक्स ऑफिस पर अबतक 328.09 करोड़ की कमाई की है. इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला. क्लाइमेक्स सीन तो सबसे बेहतरीन बन पड़ा है. पर्दे पर दिखने वाले इस सीन की शूटिंग करना इतना आसान नहीं था. क्लाइमेक्स के इस खतरनाक सीन की शूटिंग का वीडियो सामने आया है, जहां तेल के टैंकर के द्वारा अस्पताल में ब्लास्ट किया जाता है. इसे देखकर अंदाजा लग सकता है कि यह सीन शूट करना कितना जोखिम भरा रहा है.

तेल टैंकर ब्लास्ट की मेकिंग का वीडियो सामने आया है. यह सीन अबु धाबी में शूट किया गया है. हॉलीवुड स्टंटमैन के निर्देशन में फिल्म के एक्शन और स्टंट को शूट किया गया है. ब्लास्ट करने वाले टैंकर को स्टंटमैन सैम ट्रिमिंग ने चलाया था. उन्होंने बताया कि ब्लास्ट से पहले ट्रक में रखे दो कैनल में हाई प्रेशर गैस भरी गई. हॉस्पिटल के फ्रंट एरिया में ब्लास्ट किया जाना था. सीन के दौरान सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया था.

Advertisement

Box Office: 300 करोड़ के पार TIGER, कटरीना को मिला क्रेडिट

वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे फिल्म का यह अहम सीन शूट हुआ. सीन के परफेक्टली पूरा होने के बाद पूरा क्रू झूम उठता है और तालियां बजने लगती है. स्टंटमैन सैम ट्रिमिंग ने इस खतरनाक स्टंट को उन्हें दिए जाने के लिए मेकर्स का धन्यवाद किया.

वाकई फिल्म में यह सीन रौंगटे खड़े करने वाला था. यह सीन हॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर देने वाला है. स्टोरी के अलावा टाइगर जिंदा है में फिल्माए गए हैरतअंगेज स्टंट और एक्शन सीन प्लस पॉइंट रहे हैं.

'टाइगर' में कटरीना ने ऐसे किए स्टंट, सामने आया ट्रेनिंग वीडियो

कटरीना कैफ द्वारा किए गए स्टंट की सलमान और डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने तारीफ करते हुए कहा था कि इंडस्ट्री में कोई लड़की है अभी इस वक्त जो पर्दे पर इस तरह एक्शन कर सकती है तो वह कटरीना हैं.

सलमान के इस बॉडी डबल ने किया है 'टाइगर' का सबसे खतरनाक सीन

आज तक को दिए इंटरव्यू में सलमान ने बताया जब कटरीना बंदूक पकड़ती हैं तो ऐसा लगता है कि ये रियल में चार-पांच आदमियों को मार सकती हैं. इन्होंने बहुत मेहनत की. इन्हें बहुत चोटें लगी. इनकी ट्रेनिंग बहुत कड़ी थी. ये रोज चार-चार घंटे ट्रेनिंग लेती थीं. शूटिंग के दौरान इनको कभी गर्दन तो कभी घुटनों में चोट लग जाती थी. कटरीना ने इस फिल्म के लिए अपना खून दिया.

Advertisement

Advertisement
Advertisement