अपने बड़े भैया सलमान खान को लेकर निर्माता की हैसियत से पहली फिल्म बनाने जा रहे अरबाज खान यह बात मानने को राजी नहीं हैं कि उनके लिए सल्लू घर की मुर्गी दाल बराबर हैं.
बतौर निर्माता; दबंग की खूबी सलमान को मानेंगे या कुछ और.
सलमान तो खूबी हैं ही मगर फिल्म में एक मजेदार कहानी है. रोमांस है. म्युजिक है, ऐक्शन है. मतलब सब कुछ है.
मगर सलमान की बात कुछ और ही है.
हां, वे बड़े स्टार हैं. इसमें कोई शक नहीं कि उनके होने से फिल्म वाकई बड़ी हो जाती है.
निर्माता बनने का फैसला सिर्फ इसलिए किया, क्योंकि सलमान आपके भाई हैं.
ऐसा नहीं है. इस बारे में काफी वक्त से सोचा जा रहा था. सलमान मेरे भाई हैं और बड़े स्टार भी. दोनों ही हकीकत हैं.
कहते हैं कि वे आपके लिए 'घर की मुर्गी दाल बराबर' हो गए हैं.
यह बेतुकी बात है. बल्कि हमें इस बात का ध्यान रखना पड़ता है कि हम उनके लिए ऐसा कुछ करें, जो उन्होंने पहले नहीं किया हो. दबंग में उनका जो रूप है, वह परदे पर पहले कभी नहीं आया.