इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर विवाद चल रहा है. इसी के साथ सोनू निगम ने म्यूजिक कंपनीज द्वारा किए जाने वाली मनमानी का भी खुलासा किया. उन्होंने बॉलीवुड के बड़े म्यूजिक कंपनीज पर आरोप लगाया कि वे अपने फेवरेट आर्टिस्ट को ही हर बार मौका देते हैं. जहां कई लोगों ने सोनू के खिलाफ बोला तो वहीं कुछ लोगों ने सिंगर का समर्थन किया. अब म्यूजिक कंपोजर सलीम मर्चेंट ने भी सोनू निगम का साथ देते हुए बड़ा बयान दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सलीम मर्चेंट ने सोनू निगम की बात को सच बताया है. सलीम ने कहा- 'सिंगर्स ही नहीं कंपोजर्स भी मुश्किल समय से गुजर रहे हैं. वो (सोनू निगम) जिन रिकॉर्ड लेबल्स की बात कर रहे हैं वो कुछ चुनिंदा म्यूजिक डायरेक्टर्स और सिंगर्स के साथ ही काम करते हैं. इसके लिए वे चुनिंदा आर्टिस्ट्स को साइन कर चुके हैं. हां इंडस्ट्री में कुछ आर्टिस्ट्स और कंपोजर्स के साथ 'फेवरटिज्म' है, जिनके साथ लेबल्स काम करते हैं.'
View this post on Instagram
उन्होंने आगे कहा- 'मेरे जैसे कई कंपोजर्स हैं जो किसी फिल्म में सिर्फ एक गाने तक सिमट कर नहीं रहना चाहते हैं. लेकिन वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो रिकॉर्ड लेबल्स के नियम-कानून के साथ कंफर्टेबल होते हैं और फिल्म में एक गाना कर लेते हैं. सोनू निगम ने कुछ गलत नहीं कहा है. उसने जो भी कहा वो सच है. ऐसे सिंगर्स हैं जो पहले बुलाए जाते हैं और बाद में उन्हें हटा दिया जाता है. ऐसे कई डायरेक्टर्स हैं जो हमारे जैसे कंपोजर्स के साथ काम करना चाहते हैं, पर रिकॉर्ड लेबल्स की शर्तों की वजह से वे हमारे साथ काम नहीं कर पाते हैं.'
सोना महापात्रा का सोनू निगम पर वार, 'ये वही हैं जिसने मीटू आरोपी का किया बचाव'
टिक टॉक स्टार सिया कक्कड़ सुसाइड, पुलिस ने सीज किया मोबाइल, दोस्तों से होगी पूछताछ
सलीम मर्चेंट के अलावा मोनाली ठाकुर, अदनान सामी, अलीशा चिनॉय ने भी सोनू को सपोर्ट किया था.
क्या है कंट्रोवर्सी?
गौरतलब है कि सोनू निगम ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद छिड़ी नेपोटिज्म की बहस पर अपनी राय साझा की थी. उन्होंने कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में बॉलीवुड से भी बड़ा माफिया है. यहां सिंगर्स के साथ गलत होता है. उन्हें एक ही गाने को कई बार गवाया जाता है और फिर उन्हें उस गाने से भी हटा दिया जाता है. म्यूजिक कंपनियां अपने पसंदीदा कलाकार को ही गाने में लेना चाहते हैं, दूसरों को मौका नहीं देते.