एक समय पर हॉलीवुड के पावर कपल के तौर पर पहचाने जाने वाले एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट तीन साल पहले अलग हो चुके हैं और अपनी ज़िंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं. हाल ही में खबरें सामने आईं थी कि ब्रैड अपनी पू्र्व पत्नी जेनिफर एनिस्टन के साथ नज़दीकियों के चलते सुर्खियों में हैं वही रिपोर्ट्स ये भी है कि एंजेलिना जोली एक्टर किएनु रीव्स के साथ नज़दीकियां बढ़ा रही हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, एंजेलिना लॉस एंजेलेस में लॉस फेलिज नाम की जगह मे रह रही हैं. उन्होंने तीन साल पहले ब्रैड पिट के साथ तलाक ले लिया था. एंजेलिना के साथ इस क्षेत्र में किएनु रीव्स की मां पैट्रिशिया भी रहती हैं. रीव्स अपनी मां के बेहद करीब हैं और अक्सर उनसे मिलने आते रहते हैं. इसी के चलते एंजेलिना और रीव्स की मुलाकात हुई. उन दोनों के बीच काफी चीज़ें कॉमन हैं और दोनों के बीच काफी अट्रेक्शन भी है.
View this post on Instagram
सोर्स ने बताया कि रीव्स एंजेलिना के छह बच्चों से भी मिल चुके हैं और इन सभी के साथ वे काफी कंफर्टेबल भी है. वही रीव्स की मां भी काफी समय से अपने बेटे के लिए पार्टनर की तलाश कर रही हैं. वे चाहती हैं कि 54 साल के रीव्स अब अपना घर बसा लें. हालांकि रीव्स के प्रतिनिधि का कहना है कि ये पूरी तरह से निराधार बात है और दोनों के रिलेशनशिप में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.
View this post on Instagram
I really love this picture of Keanu for Saint Laurent! . #SaintLaurent #KeanuReeves #Keanu
रिपोर्ट के मुताबिक, रीव्स अपनी फिल्मों के चलते काफी व्यस्त हैं और उनके पास रिलेशनशिप के लिए समय नहीं है. रीव्स की फिल्म टॉय स्टोरी 4 इसी महीने 21 जून को रिलीज हो रही है. वे हाल ही में एक फिल्म में कैमियो रोल में भी दिखे थे. इसके अलावा वे अपनी फिल्म जॉन विक को लेकर भी सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे पूरी तरह से सिंगल हैं और उनकी लाइफ में कोई नहीं है जिसके बाद से ही इंटरनेट पर कई लोगों ने इस न्यूज़ को शेयर करते हुए रीव्स को प्रपोजल भेजे थे.