scorecardresearch
 

तो क्या हॉलीवुड के इस सुपरस्टार को डेट कर रही हैं ब्रैड पिट की पूर्व पत्नी?

सुपरस्टार ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली एक समय में हॉलीवुड के पावर कपल कहे जाते थे लेकिन तलाक के तीन सालों बाद चीज़ें पूरी तरह से बदल चुकी है.

Advertisement
X
किएनु रीव्स और एंजेलिना जोली
किएनु रीव्स और एंजेलिना जोली

एक समय पर हॉलीवुड के पावर कपल के तौर पर पहचाने जाने वाले एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट तीन साल पहले अलग हो चुके हैं और अपनी ज़िंदगियों में आगे बढ़ चुके हैं. हाल ही में खबरें सामने आईं थी कि ब्रैड अपनी पू्र्व पत्नी जेनिफर एनिस्टन के साथ नज़दीकियों के चलते सुर्खियों में हैं वही रिपोर्ट्स ये भी है कि एंजेलिना जोली एक्टर किएनु रीव्स के साथ नज़दीकियां बढ़ा रही हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, एंजेलिना लॉस एंजेलेस में लॉस फेलिज नाम की जगह मे रह रही हैं. उन्होंने तीन साल पहले ब्रैड पिट के साथ तलाक ले लिया था. एंजेलिना के साथ इस क्षेत्र में किएनु रीव्स की मां पैट्रिशिया भी रहती हैं. रीव्स अपनी मां के बेहद करीब हैं और अक्सर उनसे मिलने आते रहते हैं. इसी के चलते एंजेलिना और रीव्स की मुलाकात हुई. उन दोनों के बीच काफी चीज़ें कॉमन हैं और दोनों के बीच काफी अट्रेक्शन भी है.

Advertisement

View this post on Instagram

“Love should be that person that inspires you to be a better person.” - Angelina Jolie #angelinajolie

A post shared by Angelina Jolie (@angelinajolieofficial) on

सोर्स ने बताया कि रीव्स एंजेलिना के छह बच्चों से भी मिल चुके हैं और इन सभी के साथ वे काफी कंफर्टेबल भी है. वही रीव्स की मां भी काफी समय से अपने बेटे के लिए पार्टनर की तलाश कर रही हैं. वे चाहती हैं कि 54 साल के रीव्स अब अपना घर बसा लें. हालांकि रीव्स के प्रतिनिधि का कहना है कि ये पूरी तरह से निराधार बात है और दोनों के रिलेशनशिप में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है.

View this post on Instagram

I really love this picture of Keanu for Saint Laurent! . #SaintLaurent #KeanuReeves #Keanu

A post shared by Keanu Reeves 🇨🇦 (@keanu.charles.reeves) on

रिपोर्ट के मुताबिक, रीव्स अपनी फिल्मों के चलते काफी व्यस्त हैं और उनके पास रिलेशनशिप के लिए समय नहीं है. रीव्स की फिल्म टॉय स्टोरी 4 इसी महीने 21 जून को रिलीज हो रही है. वे हाल ही में एक फिल्म में कैमियो रोल में भी दिखे थे. इसके अलावा वे अपनी फिल्म जॉन विक को लेकर भी सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे पूरी तरह से सिंगल हैं और उनकी लाइफ में कोई नहीं है जिसके बाद से ही इंटरनेट पर कई लोगों ने इस न्यूज़ को शेयर करते हुए रीव्स को प्रपोजल भेजे थे.

Advertisement
Advertisement