बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर अपने जाने के बाद भी यादों का पिटारा छोड़ गए हैं. 30 अप्रैल को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी. दुनिया से विदा लेने के बावजूद भी ऋषि कपूर के कई मजेदार किस्से आज भी लोगों के जेहन में मौजूद हैं. इन्हीं में से हम आज आपके साथ एक किस्सा साझा कर रहे हैं जिसका जिक्र ऋषि ने खुद एक शो में किया था.
दो साल पहले फिल्म 102 नॉट आउट के प्रमोशन के दौरान एक शो में ऋषि ने अपनी एक्टिंग में पिता के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया था. उन्होंने बताया कि जब कैमरे के सामने ऋषि बतौर एक्टर आए तो उनके पिता राज कपूर परफेक्ट शॉट के लिए कोड वर्ड यूज करते थे. ऋषि ने बताया कि सेट पर जब वे अपने पिता राज कपूर के साथ काम कर रहे होते थे, तो कई बार वे रीटेक के लिए अपने सहयोगी से इशारों में बात किया करते थे. ऐसा इसलिए क्योंकि एक्टिंग में नया होने के कारण वे (ऋषि कपूर) नर्वस ना हो जाएं.
फिल्म की शूटिंग के दौरान राज कपूर अपने ऑडियोग्राफर अलाउद्दीन खान से पूछते थे- 'खान साब शॉट कैसा है'. ये था उनका कोड. अगर उन्हें रीटेक चाहिए होता था तो ऑडियोग्राफर दूसरे टेक के लिए कोई बहाना बना देते थे. राज कपूर भी बेटे की हिम्मत बढ़ाते हुए कहते- 'अरे यार शॉट तो बहुत शानदार था लेकिन मुझे फिर से वही चाहिए'. और इस तरह से उन्हें उनका परफेक्ट शॉट मिल जाता था.
ऋषि ने यह भी बताया कि सेट पर राज कपूर पिता नहीं बल्कि एक डायरेक्टर होते थे. खैर ऋषि ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर तो शानदार अभिनय किया ही था. तीन साल बाद फिल्म बॉबी में उनका काम और बेहतर नजर आया. यह कहना गलत नहीं होगा कि ऋषि की एक्टिंग में अगर बदलाव आया तो उसमें कहीं ना कहीं उनके पिता राज कपूर का भी हाथ था.