scorecardresearch
 
Advertisement
मनोरंजन

राज कपूर को नहीं होती पैसों की तंगी, तो ऋषि कपूर नहीं बनते बॉबी के हीरो

राज कपूर को नहीं होती पैसों की तंगी, तो ऋषि कपूर नहीं बनते बॉबी के हीरो
  • 1/6
एक्टर ऋषि कपूर का निधन जरूर हो गया है लेकिन वे अपनी सदाबहार फिल्मों के जरिए हमेशा अमर रहेंगे. ऋषि कपूर ने चार दशक से ज्यादा लंबे करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया था. अगर करियर की शुरूआत उन्होंने रोमांटिक हीरो के तौर पर की थी, तो बाद में विलेन से लेकर और कई तरह के किरदार वो निभाते दिखे.
राज कपूर को नहीं होती पैसों की तंगी, तो ऋषि कपूर नहीं बनते बॉबी के हीरो
  • 2/6
बतौर लीड एक्टर ऋषि ने फिल्म बॉबी में काम किया था. फिल्म में उन्हें डिंपल कपाड़िया के साथ कास्ट किया गया था. फिल्म का डायरेक्शन उनके पिता और बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर ने किया था. इस फिल्म ने बॉलीवुड में प्यार की परिभाषा को बदल दिया और इंडस्ट्री को दिया अपना नया रोमांटिक हीरो.
राज कपूर को नहीं होती पैसों की तंगी, तो ऋषि कपूर नहीं बनते बॉबी के हीरो
  • 3/6
लेकिन जिस फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए, उस फिल्म में शायद ऋषि कपूर कभी होते ही नहीं. जी हां, जिस समय राज कपूर ने ये फिल्म बनाई थी, तब वो जबरदस्त तनाव थे. उस समय राज कपूर की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी.
Advertisement
राज कपूर को नहीं होती पैसों की तंगी, तो ऋषि कपूर नहीं बनते बॉबी के हीरो
  • 4/6
बता दें कि राज कपूर ने फिल्म मेरा नाम जोकर बनाई थी. उस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने किया था और फिल्म में बतौर कलाकार भी काम किया था. लेकिन जिस फिल्म को राज कपूर ने इतनी शिद्दत से बनाया, वो फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई और राज कपूर के पैसे डूब गए.
राज कपूर को नहीं होती पैसों की तंगी, तो ऋषि कपूर नहीं बनते बॉबी के हीरो
  • 5/6
उस फिल्म के बाद राज कपूर की हालत काफी खराब हो गई थी. तब राज कपूर ने अपने बेटे को फिल्म बॉबी के जरिए लॉन्च करने का फैसला लिया था. कहा जाता है कि फिल्म में काम करने के लिए कई बड़े सितारों ने इच्छा जाहिर की थी. इस लिस्ट में धर्मेंद्र जैसे कलाकार का नाम भी शामिल था. लेकिन राज कपूर ने बेटे को इस फिल्म के जरिए लॉन्च करने का मन बना लिया था.
राज कपूर को नहीं होती पैसों की तंगी, तो ऋषि कपूर नहीं बनते बॉबी के हीरो
  • 6/6
फिर साल 1973 में  राज कपूर की फिल्म बॉबी रिलीज हो गई और देखते ही देखते सुपरहिट साबित हुई. फिल्म का हर गाना बेमिसाल निकला. ऋषि कपूर को हर किसी ने उभरता हुआ सुपरस्टार मान लिया था. इस फिल्म के बाद ऋषि कपूर के करियर ने भी जबरदस्त शुरुआत की और राज कपूर के भी अच्छे दिन आ गए थे.
Advertisement
Advertisement