scorecardresearch
 

करिश्मा को बर्थडे पर रिद्धिमा ने किया विश, फोटोज में दिखीं बहनों की केमिस्ट्री

रिद्धिमा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करिश्मा संग कई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज शेयर करते हुए करिश्मा को उन्होंने बर्थडे विश किया. फोटो में दोनों बहनों का बॉन्ड देखते ही बनता है.

Advertisement
X
बहन रिद्धिमा संग करिश्मा कपूर
बहन रिद्धिमा संग करिश्मा कपूर

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर 25 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. इस स्पेशल दिन पर हर कोई उन्हें विश कर रहा है. उनकी बहन और ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर ने भी करिश्मा को बर्थडे विश किया है.

रिद्धिमा ने किया करिश्मा को विश

उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर करिश्मा संग कई फोटोज शेयर की हैं. फोटोज शेयर करते हुए करिश्मा को उन्होंने बर्थडे विश किया. फोटो में दोनों बहनों का बॉन्ड देखते ही बनता है. मालूम हो कि रिद्धिमा ऋषि कपूर की बेटी हैं. वहीं करिश्मा रणधीर कपूर की बेटी हैं. दोनों कजिन हैं. दोनों बहने स्पेशल केमिस्ट्री शेयर करती हैं.

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड में अपनी अदाकारी की वजह से एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया. वर्क फ्रंट पर करिश्मा ने लंबे समय से बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बनाई हुई है. वो शाहरुख खान की फिल्म में जीरो में कैमियो रोल में दिखी थीं.

Advertisement

अमेजन प्राइम पर रिलीज रसभरी ट्रेलर, यूजर्स बोले- उल्लू बन गए क्या, उम्मीद नहीं थी

'रामायण की सीता' ने शेयर की स्वयंवर की फोटो, दुल्हन के गेटअप में दिखीं चारों बहनें

इस वेब सीरीज में नजर आईं करिश्मा

फिल्मों से दूर हैं लेकिन करिश्मा ने डिजिटल स्पेस में कदम रख दिया है. वो ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज मेंटल हुड में दिखीं. इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया था. इसमें वो मां के कैरेक्टर में दिखी थीं.

वहीं रिद्धिमा की बात करें तो वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. पापा ऋषि कपूर के जाने के बाद से वो उनके साथ के स्पेशल मोमेंट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. मालूम हो कि 30 अप्रैल को ऋषि कपूर का निधन हो गया था.

Advertisement
Advertisement