scorecardresearch
 

असुर के बाद 'अ मैरिड वुमन' में नजर आएंगी रिद्धि डोगरा, होगा चैलेंजिंग किरदार

अ मैरिड वुमन वेब सीरीज एक समलैंगिक प्रेम कहानी पर आधारित है, जो देश में राजनीतिक अशांति के दौरान शुरू हुई थी. यह वेब सीरीज मंजू कपूर की प्रसिद्ध पुस्तक से इंस्पायर है.

Advertisement
X
रिद्ध‍ि डोगरा
रिद्ध‍ि डोगरा

वेब सीरीर 'असुर' में सीबीआई फॉरेंसिक एक्सपर्ट नुसरत सईद का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा तैयारी कर रही हैं अपनी नई वेब सीरीज 'अ मैरिड वुमन' की, जो एकता कपूर द्वारा निर्मित है. यह वेब सीरीज बहुत जल्द ऑल्ट बालाजी पर नज़र आएगी. लॉकडाउन से पहले एकता कपूर ने इस वेब सीरीज का टीज़र तो रिलीज कर दिया था लेकिन कोविड 19 के चलते इस सीरीज़ की शूटिंग शुरू नहीं हो पाई. लेकिन अब रिद्धि डोगरा वापस अपनी वेब सीरीज के शूटिंग की तैयारी में लग गई हैं.

आज तक के साथ खास बातचीत में रिद्धि ने अपने डिजिटल प्लेटफार्म के करियर के बारे में बताते हुए कहा कि,"असुर 2 की राइटिंग का काम चल रहा है और मेरे ख्याल से इस साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में उसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी, और जो मैरिड वीमेन की वेब सीरीज है वो जैसे ही लॉकडाउन खुलेगा और इस कोविड 19 पर थोड़ा कंट्रोल होगा, वैसे ही उसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. एक्चुअली मैरिड वीमेन हमें शूट करना था अप्रैल में और वो अब तक आ चुका होता, लोग देख चुके होते और मैं इस समय असुर 2 की शूटिंग शुरू कर चुकी होती, लेकिन इस कोविड 19 के चलते सारा प्लान थोड़ा आगे चला गया है."

Advertisement

'अ मैरिड वुमन' वेब सीरीज एक समलैंगिक प्रेम कहानी पर आधारित है, जो देश में राजनीतिक अशांति के दौरान शुरू हुई थी. यह वेब सीरीज मंजू कपूर की प्रसिद्ध पुस्तक से इंस्पायर है. इस सीरीज में रिद्धि डोगरा एक हिन्दू महिला का किरदार और मोनिका डोगरा एक मुस्लिम महिला का किरदार निभाएंगी. इस सीरीज के बारे में चर्चा करते हुए रिद्धि ने कहा कि,''मैं एक मैरिड वुमन का रोल प्ले कर रही हूं और कहानी बहुत पेचीदा है. मैंने इसका प्रोमो भी शेयर किया है इंस्टाग्राम पर.'

'बेसिकली कहानी 90 के दशक में जो दंगों का माहौल था, उस बैकग्राउंड पर बेस्ड है और इसमें सेम सेक्स रिलेशनशिप दिखाया है. कहानी ये है कि एक मैरिड वुमन जो है, वो शादी के बाद एक कंडिशन्ड लाइफ जी रही थी, लेकिन फिर उसको एक लड़की से मिलने के बाद, ज़िन्दगी को एक अलग तरीके से देखने और सोसाइटी को अलग तरीके से देखने का पर्सपेक्टिव मिलता है. बहुत ही केयरफुली और बहुत ही सेंसिटिवली हैंडल किया है और बहुत ही सोच-समझकर, सेंसिबल तरीके से प्रेजेंट किया जाएगा. मैं खुद ही नहीं करूंगी अगर वो सेंसिबल नहीं हुआ तो. पूरी टीम बहुत ही केयरफुल है और मैं भी खुश हूं क‍ि लॉकडाउन हो गया और टीम को और समय मिल गया स्क्रिप्ट को और बेहतर करने के लिए. मुझे चैलेंजेज पसंद है और एक एक्टर होने के नाते मैं चाहती हूं क‍ि मैं अपने आपको इस चैलेंजिंग रोले में डालूं"

Advertisement

रिद्धि को इंतजार है टीवी पर अच्छे सीरियल्स के आने का

View this post on Instagram

'Everything is good about this morning and night DJ!'🥳 Happppyyyyyyy birthday to you @arshad_warsi Wish you the best year and I'm pretty sure today must be Awesome! P.s. I'm also waiting to do zor zor se some buri buri acting 😆

A post shared by Ridhi Dogra (@iridhidogra) on

'मर्यादा', 'सावित्री' और 'वो अपना सा' सीरियल के बाद रिद्धि डोगरा छोटे पर्दे पर नजर नहीं आईं. इसपर उन्होंने कहा कि,"मुझे टेलीविजन पर काम करना बहुत पसंद है क्योंकि वो एक अलग माध्यम है जिससे लोग रोज आपसे कनेक्ट कर पाते हैं. मैं तो टीवी शोज करना चाहूंगी पर अब तक ऐसा कोई काम आया ही नहीं. इतने-इतने चैलेंजिंग किरदार निभाए हैं, आप मेरा कोई भी सीरियल देख लो, चाहे सीरियल 'वो अपना सा' हो, 'मार्यादा' हो या 'सावित्री' हो, जो सीरियल चले भी नहीं हैं, उसको भी देख लो, आपको लगेगा क‍ि एक करैक्टर में ग्राफ होता है, एक करैक्टर का अपना इम्पैक्ट होता है लेकिन अगर चैलेंजिंग रोले मिलेंगे ही नहीं टीवी सीरियल में तो मैं कैसे करूंगी.'

''मैं बहुत ही ग्रेटफुल हूं क‍ि वेब का एक प्लेटफार्म खुला है नहीं तो मैं और मेरे जैसे कई एक्टर्स वेट करते रहते क‍ि टीवी पर कुछ अच्छा कंटेंट आए. मैं ऑडियंस से कहना चाहूंगी की प्लीज बहुत मुश्किल से कुछ अच्छे शोज आते हैं उसको थोड़ा सपोर्ट दो, आपलोग सपोर्ट देंगे तो अच्छे सीरियल्स बनेंगे."

Advertisement

मैथ्स की जीनियस शकुंतला देवी से मिलने को हो जाएं तैयार, इस दिन आएगा ट्रेलर

वेब सीरीज के बाद क्या रिद्धि फिल्मों में भी नजर आएंगी?

इस सवाल पर रिद्धि ने कहा कि, "देखिये हर एक्टर को अपने आपको बड़े पर्दे पर देखने का शौक है और मुझे भी है क‍ि मैं अपने आपको बड़े पर्दे पर देखूं, लेकिन मुझे उतना ही पसंद है थिएटर प्रोडक्शन करना, एक कलाकार के रूप में मैं बहुत क्लियर हूं क‍ि मुझे अच्छा कंटेंट करना है. फिर आप चाहे मुझे फिल्म में एक सीन में देखो, या पूरी फीचर फिल्म में देखो या डिजिटल में देखो या टीवी पर देखो या थिएटर पर देखो, मुझे कुछ ऐसा काम करना है जो करते हुए एक तो मुझे चैलेंजिंग लगे और दूसरा मैं ऑडियंस तक पहुंच पाऊं. ये ज्यादा जरुरी है मेरे लिए."

बिग बॉस 14 होगा लॉकडाउन स्पेशल, कंटेस्टेंट्स को मिलेगी फोन ले जाने की छूट!

बता दें की रिद्धि डोगरा ने 2007 में सीरियल 'झूमे जिया रे' से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन 2010 में स्टार प्लस के सीरियल मर्यादा में 'प्रिया' के किरदार से उन्हें पहचान मिली. उसके बाद उन्होंने 'सावित्री' और 'वो अपना सा' जैसे सीरियल में भी मुख्य किरदार निभाए हैं.

Advertisement
Advertisement