scorecardresearch
 

दिवाली पर खुद के मजे लिए ऋचा चड्ढा ने, शेयर किया फनी पोस्ट

ऋचा ने इस फिल्म में नगमा खातून का किरदार निभाया था. इस मीम को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इस हफ्ते मेरी ऐसी हालत होने जा रही है. क्या आप इसे महसूस कर सकते हैं ?

Advertisement
X
ऋचा चड्ढा सोर्स इंस्टाग्राम
ऋचा चड्ढा सोर्स इंस्टाग्राम

दीवाली से ठीक पहले ऋचा चड्ढा ने एक फनी मीम शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस पोस्ट में ऋचा ने अपनी फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का एक मीम शेयर किया है. इस मीम के एक हिस्से में वे सफाई करती हुई देखी जा सकती हैं वही दूसरी तरफ वे सफाई से परेशान हुई दिखती हैं. बता दें कि ऋचा ने इस फिल्म में नगमा खातून का किरदार निभाया था. इस मीम को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, इस हफ्ते मेरी ऐसी हालत होने जा रही है. क्या आप इसे महसूस कर सकते हैं ?

कई एक्टर्स के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी गैंग्स ऑफ वासेपुर

ऋचा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस भी ऋचा के ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं. अनुराग कश्यप की सबसे शानदार फिल्मों में शुमार गैंग्स ऑफ वासेपुर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज वाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, राजकुमार राव, विनीत कुमार सिंह, पीयूष मिश्रा, हुमा कुरैशी जैसे सितारे नजर आए थे.

Advertisement

View this post on Instagram

Me all this week, do you feel me? 🥺 . . . #Diwali #MemeLife #DiwaliMemes #DiwaliKiSafai #GangsOfWasseypur #NagmaKhatoon #LifeStory

A post shared by Richa Chadha (@therichachadha) on

गौरतलब है कि ऋचा ने हाल ही में आरे जंगलों का समर्थन किया था और उन्होंने इसी सिलसिले में एक सोशल मीडिया यूजर को लताड़ भी लगाई थी. ऋचा अपनी लव लाइफ को लेकर बहुत ज्यादा सुर्खियों में नहीं रहती हैं हालांकि हाल ही में एक चैट शो के दौरान ऋचा ने अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की थी.  ऋचा मानती हैं कि अली एक परफेक्ट बॉयफ्रेंड है. उन्होंने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि कैसे उन्होंने अली के साथ अप्रैल फूल प्रैंक खेला था.

वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋचा अक्षय खन्ना के साथ फिल्म सेक्शन 375 में दिखाई दी थीं. इस फिल्म को अजय बहल ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. इसके अलावा ऋचा अश्विन अय्यर तिवारी की फिल्म पंगा में नज़र आएंगी. इस फिल्म में कंगना रनौत और जस्सी गिल जैसे सितारे भी नज़र आएंगे.

Advertisement
Advertisement