scorecardresearch
 

सुशांत के पिता का आरोप, बेटे को डर था सेक्रेटरी के सुसाइड में फंसा देगी रिया

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत के पापा का कहना है कि मेरा बेटा सुशांत फ़िल्म लाइन छोड़ कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था, तब रिया ने इस बात का विरोध किया की तुम कही पर नहीं जाओगे.

Advertisement
X
सुशांत सिंह राजपूत संग रिया चक्रवर्ती
सुशांत सिंह राजपूत संग रिया चक्रवर्ती

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में एक नया ट्विस्ट आ गया है. सुशांत के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ थाने में FIR लिखवाई है और उनपर ये आरोप लगाया है कि रिया ने ही सुशांत को सुसाइड करने के लिए उकसाया. सुशांत के पिता ने सीधे तौर पर अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार उसकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को माना है. उनका आरोप है कि रिया उनके बेटे को फंसाना चाहती थी.

सुशांत के पिता ने कहा कि- '' रिया ने मेरे बेटे सुशांत का फोन नंबर अपने फोन में ब्लॉक कर दिया इसके बाद सुशांत ने मेरी बेटी को फोन किया, सुशांत ने कहा रिया मुझे कहीं फंसा देगी, वो यहां से काफी सामान लेकर चली गई है. मुझे धमकी देकर गई है कि अगर तुमने मेरी बात नहीं मानीं तो तुम्हारे इलाज के सारे कागज मीडिया को दे दूंगी और कह दूंगी की तुम पागल हो, तुम्हें कोई काम नहीं देगा और तुम बर्बाद हो जाओगे.

Advertisement

View this post on Instagram

Respected @amitshahofficial sir , I’m sushant Singh Rajputs girlfriend Rhea chakraborty, it is now over a month since his sudden demise . I have complete faith in the government , however in the interest of justice , I request you with folded hands to initiate a CBI enquiry into this matter . I only want to understand what pressures prompted Sushant to take this step. Yours sincerely Rhea Chakraborty #satyamevajayate

A post shared by Rhea Chakraborty (@rhea_chakraborty) on

आलिया भट्ट ने शेयर की बचपन की तस्वीर, कहा- थोड़ा प्यार भी बांटिए

दरअसल सुशांत के पापा का कहना है कि ''मेरा बेटा सुशांत फ़िल्म लाइन छोड़ कर केरल में ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था, उसका दोस्त महेश उसके साथ कुर्ग जाने के लिए तैयार था, तब रिया ने इस बात का विरोध किया की तुम कही पर नहीं जाओगे. रिया को जब लगा कि मेरे बेटे का बैंक बैलेंस कम हो रहा है और वो अनसिक्योर फील करने लगी. उसे लगा कि अब मेरा बेटा उसके किसी काम का नहीं है और वो वहां से सुशांत का काफी सारा सामना लेकर चली गई.

ऐश्वर्या-आराध्या को अस्पताल से मिली छुट्टी, अमिताभ बोले- खुशी के आंसू आ गए

Advertisement

इसी बीच सुशांत के सुसाइड करने से कुछ दिनों पहले ही सुशांत की सेक्रेट्री ने भी सुसाइड कर लिया था. सुशांत के पिता के मुताबिक सुशांत इस बात से घबराए हुए थे कि कहीं रिया उन्हें सेक्रेटरी के सुसाइड करने के मामले में फंसा ना दे. इस बात से वे घबराए रहते थे.

शेखर सुमन कर रहे सीबीआई जांच की मांग

सच क्या है फिलहाल कोई नहीं बता सकता. मामले ने अब गंभीर मोड़ ले लिया है. अभी तक रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में नहीं आई थीं मगर अब जब उनपर FIR दर्ज कर दी गई है उनकी दिक्कतें बढ़ सकती हैं. सुशांत के निधन के बाद से ही कंगना रनौत और शेखर सुमन समेत कई सारे सेलिब्रिटी ऐसे हैं जो एक्टर की मौत की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि ये केस आगे क्या मोड़ लेता है.

6 महीने से थे डिप्रेशन में

बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून, 2020 को सुसाइड कर लिया था. एक्टर के निधन के बाद लोगों को पता चला कि वे पिछले 6 महीने से बीमार चल रहे थे और डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे. सुसाइड के कुछ दिन पहले से उन्होंने अपनी दवाइयां लेनी भी बंद कर दी थी.

Advertisement
Advertisement