scorecardresearch
 

रणवीर-जतिन ने किया फेक किसिंग सीन, फिर 83 स्टार को आई दीपिका की याद

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रणवीर सिंह अपने कोस्टार जतिन के साथ लिप लॉक करने का सीन एक्ट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह बड़े पर्दे पर जितने एंटरटेनिंग नजर आते हैं रियल लाइफ में वह उतने ही एनर्जेटिक भी हैं. रणवीर को बॉलीवुड का पावर हाउस कहा जाता है और ऐसा क्यों है ये उनके इवेंट्स में साफ नजर आता है. रणवीर सिंह फिल्म की शूटिंग के दौरान हंसी मजाक करने के लिए काफी मशहूर हैं और वह किसी भी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने को-स्टार्स के साथ भी खूब मस्ती करते हैं. ऐसा ही कुछ नजर आया वायरल हो रहे उनके एक वीडियो में.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रणवीर सिंह अपने कोस्टार जतिन के साथ लिप लॉक करने का सीन इनैक्ट करते नजर आ रहे हैं. ये रणवीर सिंह द्वारा किए गए एक लाइव वीडियो की क्लिप है जिसमें उनकी अपकमिंग फिल्म 83 की पूरी स्टार कास्ट एक साथ है. वीडियो में जब जतिन और रणवीर एक दूसरे को किस करने का ड्रामा करते हैं तो पूरी टीम हूट करने लगती है और फिर रणवीर अपना फोन हाथ में लेते हैं तो उन्हें कुछ याद आता है.

Advertisement

View this post on Instagram

There sure is a lot of love amongst the cast of #83TheFilm. @ranveersingh #ranveersinghupdates

A post shared by TVW NEWS India (@tvwnewsindi) on

रणवीर लाइव स्ट्रीम देखते हुए कहते हैं, "तुम्हारी भाभी लाइव पर है सब देख  रही है कि क्या हो रहा है." वीडियो को तमाम लोगों ने लाइक और शेयर किया है. बात करें फिल्म 83 की तो ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है और इसमें रणवीर सिंह के अलावा दीपिका पादुकोण, हार्डी संधू, साकिब सलीम, ताहिर भसीन और जीवा जैसे सितारे एक साथ काम करते नजर आएंगे.

Thappad First Look Poster: पहले ही लुक में तापसी ने खाया थप्पड़, देखें

Jayeshbhai Jordaar: रणवीर सिंह की मां बनेंगी रत्ना पाठक, एक्ट्रेस ने की पुष्ट‍ि

रणवीर निभाएंगे कपिल देव का रोल

फिल्म की कहानी भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप के बारे में है. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर्स सोशल मीडिया पर पहले ही शेयर किए जा चुके हैं. फिल्म के मोशन पोस्टर्स के बाद अब फैन्स को फिल्म के टीजर और ट्रेलर वीडियो का इंतजार है. रणवीर सिंह की पिछली कई फिल्में लगातार हिट रही हैं और अब फैन्स की नजरें इस फिल्म पर हैं.

Advertisement
Advertisement