लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई एक्टर्स, डायरेक्टर्स और थियेटर आर्टिस्ट्स ने मोदी सरकार को वोट ना देने की अपील की थी. इन नामों में विशाल भारद्वाज, अनुराग कश्यप, इम्तियाज अली से लेकर नसीरुद्दीन शाह जैसे कई दिग्गज कलाकार शामिल थे. इन कलाकारों के मुताबिक, मोदी सरकार में असहिष्णुता बढ़ी हैं, संवैधानिक संस्थाओं पर हमले बढ़े हैं और ध्रुवीकरण के हालात भी तेज हुए हैं. इसके अलावा बेरोजगारी और खस्ता अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों ने भी केंद्र सरकार की परेशानियां बढ़ाई हैं. इस मामले में अब एक्टर रणवीर शौरी ने एक वीडियो पोस्ट किया है और उन्होंने साफ तौर पर कांग्रेस पर निशाना साधा है.
रणवीर शौरी ने कहा, कुछ आर्टिस्ट्स लोगों को ना केवल वोट देने की अपील कर रहे हैं बल्कि वे लोगों को ये भी बता रहे हैं कि आखिर आप लोगों को किसे वोट देना चाहिए. क्या हमारे देश की मौजूदा समस्याएं पिछले पांच सालों से ही हैं? क्या हमारा देश 2014 से पहले सही राह पर था? क्या हमारे देश में पांच साल पहले दंगे नहीं हुए? क्या गरीब लोगों की धर्म के नाम पर पांच साल पहले हत्याएं नहीं हुई? क्या बेरोजगारी और भुखमरी पहले समस्या नहीं थी? क्या पांच साल पुरानी सरकार को इन सबका जिम्मेदार ठहराना सही होगा? भारत जैसे विशालकाय देश के लिए पांच सालों में सभी समस्याएं सुलझा पाना मुमकिन नहीं है.
My fellow Indians, in the fine tradition of entertainers talking politics, here is my pre #Elections2019 special. Watch and share. Jai Hind. pic.twitter.com/VXyglWAJZb
— रanviर_ डhoरeय_ (@RanvirShorey) April 10, 2019
कांग्रेस पार्टी पर आक्रमण करते हुए शौरी ने कहा, जो लोग पिछले साठ सालों में समस्याओं को सुलझा नहीं पाए वे अब न्याय की बात कर रहे हैं. क्या ये सही है कि एक ही परिवार पीढ़ियों तक देश पर राज करता रहे? शौरी ने अंत में ये भी कहा कि सभी लोगों को अपनी खुद की सोच के हिसाब से वोट देना चाहिए और दूसरों से प्रभावित होने की जगह वोट देते समय अपना खुद का दिमाग लगाना चाहिए.