scorecardresearch
 

रानू मंडल ने गाया शाहरुख खान की फिल्म का ये ब्लॉकबस्टर गाना, वीडियो वायरल

रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू मंडल की जिंदगी रातोरात बदल गई. मुश्किलों से भरी जिंदगी के बाद बॉलीवुड फिल्मों में गाना रानू मंडल के लिए किसी सपने से कम नहीं है. लता मंगेशकर के एक गाने ने उन्हें स्टार बना दिया है. एक बार फिर लता मंगेशकर का गाना गाने से रानू मंडल चर्चा में हैं.

Advertisement
X
रानू मंडल (फाइल फोटो)
रानू मंडल (फाइल फोटो)

रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू मंडल की जिंदगी रातोरात बदल गई. मुश्किलों से भरी जिंदगी के बाद बॉलीवुड फिल्मों में गाना रानू मंडल के लिए किसी सपने से कम नहीं है. लता मंगेशकर के एक गाने ने उन्हें स्टार बना दिया है. एक बार फिर लता मंगेशकर का गाना गाने से रानू मंडल चर्चा में हैं.

दरअसल, रानू मंडल हाल ही में साउथ के रियलिटी शो कॉमेडी स्टार्स में बतौर गेस्ट पहुंची थीं. शो में ऑडियंस की रिक्वेस्ट पर उन्होंने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के फेमस गाने 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गाकर सुनाया. लता मंगेशकर द्वारा गाए इस गाने को रानू ने बेहतरीन ढंग से पेश किया. शो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

शो की होस्ट रिमी टोमी ने अपने इंस्टाग्राम पर रानू के साथ फोटो भी शेयर की है. साथ ही रानू के साथ एक शॉर्ट वीडियो क्ल‍िप भी उन्होंने साझा की है.

Advertisement

View this post on Instagram

ranu mandel 🙏👏👏👏👏thanq so much for coming here #social media vazhi hindi play back singer ay mariya great singer#god bless u iniyum orupad uyarangalil ethate#e gayikayiloode orupad pratheeshakal orupad kazhiv ulavark labhichirikyanu onum nedanayilanu orth vishamichirikunavark munnil @vedhikafashion

A post shared by Rimitomy (@rimitomy) on

View this post on Instagram

A post shared by Rimitomy (@rimitomy) on

रातोरात ऐसे बनीं स्टार-

पश्च‍िम बंगाल के रानाघाट रेलवे स्टेशन पर लता के एक गाने से लाइमलाइट में आने वाली रानू आज किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. स्टेशन पर सुरीली आवाज में गाते हुए उनके वायरल वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरी.

बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपनी फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर के गाने 'तेरी मेरी कहानी' से ब्रेक दिया है. उन्होंने इस फिल्म में तीन गाने रिकॉर्ड किए हैं.

Advertisement
Advertisement