बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. रंगोली विरोधियों के खिलाफ भी खुलकर अपने विचार रखती हैं. ऐसा कई बार हुआ है जब रंगोली ने कई बड़े मुद्दों पर भी खुलकर अपने विचार रखे हैं.
अब रंगोली चंदेल ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में रंगोली बिल्कुल बहन कंगना जैसी लग रही हैं. रंगोली की कंगना से तुलना करने पर उन्होंने कहा कि मगर छोटू (कंगना) तो मेरे सामने पैदा हुई है. मैं उसके जैसी कैसे लग सकती हूं. खैर, कोई नहीं मेरी तुलना मेरे सबसे पसंदीदा शख्स के साथ की गई है.
रंगोली ने शेयर की पुरानी तस्वीर
रंगोली ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अपना पुराना समय भी याद किया है. रंगोली ने लिखा, 'मेरी प्रोफाइल पिक्चर की काफी तारीफ की जा रही है. इस फोटोशूट के लिए कंगना ने मुझे फोर्स किया था. ये पृथू के पैदा होने से पहले की तस्वीरें हैं. कंगना ने ही मुझे स्टाइल किया था. वैसे मुझे इन फोटोज से शर्म आती है लेकिन आपकी रीक्वेस्ट पर मैं इन्हें पोस्ट कर रही हूं.'
रंगोली की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने रंगोली की तुलना स्पेनिश एक्ट्रेस पेनेलोपे क्रूज से की है. रंगोली ऐसी तुलना से काफी खुश हैं और उन्होंने अपने फैन्स को इसके लिए शुक्रिया कहा है.
Getting lot of compliments for my profile picture, thanks friends, this is a photo shoot Kangana forced me to do before Prithu was born, she styled me also,I find these pictures embarrassing but posting as some of you requesting 🙈 pic.twitter.com/MRCk7odfQI
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 18, 2020
You all are too kind, I am not used to so many compliments for my looks since my acid attack but this kind of appreciation motivates me to loose post pregnancy fat, thank you friends, immense gratitude 😇😇🥰❤️🙏 https://t.co/oXmxsrE33h
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) March 19, 2020
ऐश्वर्या के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, कही ये बात
विकास गुप्ता से नाराज शहनाज, लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो!
रंगोली चंदेल ने इससे पहले ऋतिक रोशन के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. इसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर के बारे में कहा था कि वह उनके पीछे पड़े रहते थे ताकि उनकी बहन के करीब आ सकें और अब कह रहे हैं कि हम आपके हैं कौन? ये कोई पहला मौका नहीं है इससे पहले भी रंगोली कुछ ऐसा ही पोस्ट कर चुकी हैं.