80 के दशक का सबसे दमदार टीवी शो रामायण एक बार फिर से छोटे पर्दे पर वापसी कर रहा है. कोरोना वायरस से जंग में पूरे देश को लॉकडाउन कर दिया गया है और ऐसे में टीवी शोज के नए एपिसोड शूट नहीं हो पा रहे हैं. लोग अपने ही घरों में रहने को मजबूर हैं. इस दौरान सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए रामायण का रिपीट टेलीकास्ट करने का फैसला किया है. शो का एक एपिसोड सुबह 9 बजे और एक एपिसोड रात को 9 बजे प्रसारित किया जाएगा.
रामायण के रिपीट टेलीकास्ट को लेकर राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल खासे उत्साहित हैं और उन्होंने कहा है कि अब वह अपने पोते के साथ इस शो को देखेंगे. मालूम हो कि अरुण गोविल शो की बाकी मुख्य स्टार कास्ट के साथ पिछले दिनों द कपिल शर्मा शो के सेट पर पहुंचे थे. शो पर बातचीत के दौरान अरुण गोविल ने बताया कि इस शो के लिए उनकी कास्टिंग किस तरह हुई थी. ये किस्सा सुनकर कई लोगों को यकीन नहीं हुआ क्योंकि अरुण ने कहा कि उनका राम बनना शायद राम की ही मर्जी थी.
अरुण गोविल ने बताया कि वह पहले कुछ शोज और फिल्मों में रामानंद सागर के कैंप में काम कर चुके थे. जब उन्हें खबर मिली कि सागर साहब रामायण बनाने जा रहे हैं तो उन्हें लगा कि उन्हें राम बनना चाहिए. अरुण गोविल ने बताया, "मैं उनके पास चला गया. मैंने कहा मैं राम का किरदार करना चाहता हूं. उन्होंने चश्मा ठीक करते हुए मुझे देखा और कहा कि ठीक है जब टाइम आएगा तब देखेंगे. टाइम आया और उन्होंने मेरा ऑडीशन लिया और आउटराइट रिजेक्ट कर दिया."
2 बेटियों की मां हैं TV की सीता, जानें कैसी है 'राम' अरुण की फैमिली लाइफ
इतना बदल गई हैं रामायण की सीता, देखें सालों बाद उनका बदला हुआ लुक
तेरे जैसा राम नहीं मिल रहा
"एक रोज मुझे सागर साहब का फोन आया. उन्होंने कहा क्या कर रहे हो? मैंने कहा कुछ नहीं तो उन्होंने मुझे कहा कि जरा मिलने आ जाओ. मैं उनसे मिलने उनके घर गया तो उन्होंने कहा कि हमारी सिलेक्शन कमेटी ने ये तय किया है कि तेरे जैसा राम नहीं मिल रहा है." अरुण गोविल ने बताया कि शायद हर मोड़ पर इंसान की मर्जी तो नहीं चलती, उसकी जब चलती है ना तो किसी की नहीं चलती."