रामानंद सागर की रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने सोशल मीडिया पर अपना पहला रोमांटिक पोस्टर शेयर किया है. सुनील का ये पोस्टर उनकी फिल्म फिर आई बरसात से हैं जिसमें नीलम और अनिरुद्ध ने अहम किरदार निभाए थे. फिर हुई बरसात साल 1985 में रिलीज हुई थी और ये सुनील की पहली रोमांटिक फिल्म थी.
सुनील लहरी ने पोस्टर को शेयर करते हुए तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मेरा पहला रोमांटिक पोस्टर और फिल्म के गानों के लिए LP रिकॉर्ड प्लेयर का बैक कवर." कवर को देखकर साफ तौर पर समझा जा सकता है कि ये उस दौर की बात है जब कवर और पोस्टर हाथों से बनाए जाते थे. पोस्टर पर हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू में फिल्म का टाइटल लिखा हुआ है.
View this post on Instagram
AdvertisementMera pahla romantic poster and back cover of LP record player for songs from the film
मालूम हो कि सुनील लहरी ने टीवी धारावाहिकों के अलावा फिल्मों में भी काम किया था. रामायण करने के बाद इस फिल्म में काम करने वाले सभी मुख्य कलाकारों की लोकप्रियता इतनी अधिक हो गई थी कि उन्हें बेहिसाब ऑफर मिलने शुरू हो गए थे. हालांकि सभी कलाकार इस बात से अच्छी तरह वाकिफ थे कि उन्हें अचानक से कोई बोल्ड प्रोजेक्ट नहीं लेना है.
सुशांत की आखिरी फिल्म को मिल सकती थी बंपर ओपनिंग, OTT रिलीज से गंवाया मौका?
जब सुशांत ने बताया पापा से क्या सीखा, जवाब सुन लोगों ने बजाईं तालियां
जब लोगों ने रखा था लक्ष्मण के लिए व्रत
बता दें कि इन दिनों स्टार प्लस पर रामायण का रीटेलीकास्ट हो रहा है और हर एक एपिसोड के साथ सुनील लहरी शो से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. हाल ही में एक पोस्ट करके उन्होंने बताया था कि जब लक्ष्मण को मेघनाद की शक्ति लगने वाला एपिसोड पहली बार प्रसारित हुआ था तो तमाम लोगों ने उनके ठीक होने तक व्रत रखे थे.