scorecardresearch
 

राखी ने उठाए शिल्पा के Bigg Boss 11 विनर बनने पर सवाल, हिना को बताया डिजर्विंग

Bigg Boss: राखी सावंत ने बताया कि वो शिल्पा शिंदे को बिग बॉस 11 की अनडिजर्विंग विनर मानती हैं. वहीं फर्स्ट रनरअप रहीं हिना खान विनर बनने के ज्यादा काबिल थीं.

Advertisement
X
Bigg Boss: राखी सावंत-शिल्पा शिंदे
Bigg Boss: राखी सावंत-शिल्पा शिंदे

बिग बॉस 13 का विनर बनने के बाद से सिद्धार्थ शुक्ला एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे के निशाने पर बने हुए हैं. शिल्पा शिंदे ने सिद्धार्थ की जीत को Fixed और बायस्ड बताया है. शिल्पा का मानना है कि सिद्धार्थ से ज्यादा डिजर्विंग आसिम रियाज थे. दूसरी तरफ, कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रही हैं. सिद्धार्थ का सपोर्ट करते हुए राखी ने शिल्पा पर हमला किया है.

राखी सावंत का शिल्पा शिंदे पर तंज

राखी सावंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसपर राखी ने लिखा- शिल्पा भी गलती से विनर बनी है हिना खान डिजर्विंग थी. अपने इस मैसेज से राखी सावंत ने क्लियर किया है कि वो भी शिल्पा शिंदे को बिग बॉस 11 की अनडिजर्विंग विनर मानती हैं. वहीं फर्स्ट रनरअप रहीं हिना खान विनर बनने के ज्यादा काबिल थीं. राखी के इस ओपिनियन को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है.

Advertisement

View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

राखी सावंत ने शहनाज गिल पर क्यों लगाया कॉपी करने का आरोप? कहा- ये नाइंसाफी है

कई यूजर्स राखी सावंत की बात से सहमत दिखे. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जो राखी सावंत की बातों से इत्तेफाक नहीं रखते दिखे. मालूम हो, राखी सावंत सिद्धार्थ शुक्ला से काफी ज्यादा इंप्रेस हैं. पिछले दिनों राखी ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने सिद्धार्थ की तारीफों के पुल बांधे थे.

View this post on Instagram

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511) on

बिग बॉस 13 का ऑफर ठुकरा कर बेहद 2 में किया काम, क्या शिविन नारंग को है अफसोस?

राखी सावंत ने की सिद्धार्थ की तारीफ

राखी सावंत ने कहा था- ''मुझे बेहद खुशी है कि सिद्धार्थ शुक्ला सीजन 13 जीते. वे जीतने के काबिल थे. हमने उनके लिए बहुत सारे वोट किए हैं. सिद्धार्थ को अभी बहुत सारे शोज करने हैं. वेअच्छे इंसान हैं और अच्छे दोस्त भी हैं.''

Advertisement
Advertisement