बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव जल्द ही कंगना रनौत के साथ फिल्म 'जजमेंटल है क्या' में काम करते नजर आएंगे. फिल्म में वे बेहद यूनिक रोल में हैं. राजकुमार की फिल्में पिछले कुछ समय से बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा कलेक्शन कर रही हैं. फिलहाल राजकुमार अपकमिंग फिल्मों के प्रमोशन में बिजी हैं. हालिया इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में काफी कुछ बताया.
पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या राजकुमार के पास दोस्ताना-2 और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों के लिए ऑफर आया था कि नहीं. राजकुमार ने कहा- नहीं, मैं दोस्ताना 2 में काम नहीं कर रहा हूं. इसके अलावा मैं शुभ मंगल ज्यादा सावधान का भी हिस्सा नहीं हूं. जब उनसे पूछा गया कि क्या दोस्ताना 2 के लिए उन्हें अप्रोच किया गया था.
View this post on Instagram
इस पर उन्होंने कहा- ''मैं इस फिल्म के लिए करण जौहर से मिला था. मेरे मन में उनके लिए बहुत रिस्पेक्ट है. मगर इस फिल्म के साथ ऐसा नहीं हो पाया. मैं इस बात से बेहद इत्तेफाक रखता हूं कि हम दोनों जल्द ही आप सब के लिए कुछ बेहद एक्साइटिंग लेकर आएंगे.'' राजकुमार की इस बात से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों की जोड़ी जल्द ही किसी प्रोजेक्ट के साथ हाजिर होगी.
दोस्ताना 2 की बात करें तो कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को फिल्म के लिए पहले से ही कास्ट किया जा चुका है. जबकि कार्तिक के अपोजिट कौन सा दूसरा कलाकार कास्ट किया जाएगा इस बात पर अभी भी संशय बना हुआ है. जजमेंटल है क्या की बात करें तो फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में कंगना रनौत और राजकुमार राव के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी.