सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा के बीच पिछले कुछ समय से मनमुटाव की चर्चा थी. हालांकि दोनों ने कभी इस बात पर ना कोई बयान दिया और ना ही ऐसा कोई हिंट दिया. अब इन खबरों पर विराम लगाते हुए राजीव ने पत्नी चारु असोपा संग वेडिंग फोटोज शेयर की हैं. वहीं चारु ने भी शादी की अपनी एक फोटो साझा की है.
बिना कैप्शन के राजीव ने ये फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. इन तस्वीरों को देख फैंस में खुशी छाई हुई है. वे लंबे समय बाद दोनों की एक साथ फोटोज देखकर राहत की सांस ले रहे हैं. यूजर्स ने कमेंट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा- 'जान में जान जान आई देखकर, हम आप दोनों को एक साथ ही देखना चाहते हैं. प्लीज एक साथ खुशी से रहें'. वहीं एक और यूजर ने कमेंट कर कहा- 'थैंक गॉड, सब कुछ ठीक है, मैं भगवान से आपके जिंदगी भर के साथ की दुआ करती हूं. मैं आप दोनों की बहुत बड़ी फैन हूं.' कुछ फैंस ने कपल की जोड़ी की भी तारीफ की है.
View this post on Instagram
चारु असोपा ने भी अपनी शादी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'जिंदगी के किसी भी दिन को मत कोसना, क्योंकि अच्छे दिन खुशियां लाते हैं और बुरे दिन अनुभव, एक सफल जिंदगी के लिए दोनों जरूरी है'. हालांकि उनके इस कैप्शन ने कुछ सवाल भी खड़े किए हैं. इस तस्वीर में चारु अपनी वेडिंग ड्रेस में डांस करती बेहद खुश नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
रिया को पता था वो बीमार है, फिर उसे अकेले क्यों छोड़ा, बोलीं अंकिता
जल्द आएगा सीरियल अनुपमा में ट्विस्ट, शो में होगी इन तीन स्टार्स की एंट्री
इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू करेंगे राजीव सेन
बता दें राजीव और चारु के ब्रेकअप को लेकर काफी चर्चा हो रही थी. कपल ने इस बारे में कभी कुछ कहा नहीं, जिस वजह से फैंस में उनके सेपरेशन को लेकर ज्यादा बातें हो रही थी. पिछले दिनों राजीव भी घर से दूर दूसरे शहर में नजर आए थे, जब उनके अलगाव की अटकलों ने लोगों का ध्यान खींचा था. इसपर राजीव ने लोगों के कंफ्यूजन को दूर करते हुए कहा था कि वे किसी शूट के लिए बाहर आए थे. गौरतलब है कि राजीव जल्द ही फिल्म इती से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं.