बॉलीवुड एक्टर राहुल बोस इन दिनों चंड़ीगढ में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के लिए राहुल शहर के एक शानदार होटल में ठहरे हुए थे, लेकिन होटल के एक बिल ने राहुल को हैरान कर दिया. राहुल बोस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक आलीशान होटल में दो केले का बिल 442 रुपये होता है.
राहुल बोस ने वीडियो शेयर किया, वीडियो में वो कहते नजर आ रहे हैं कि कौन कहता है कि फल आपकी जिंदगी के लिए नुकसानदायक नहीं हैं? मैं शूटिंग की वजह से फाइव स्टार होटल में ठहरा हुआ था. यहां वर्कआउट के बाद मैंने खाने के लिए दो केले ऑर्डर करे. केले के साथ एक बिल भी सामने आया, जिसमें दो केले पर जीएसटी लगाते हुए बिल बना 442 रुपये.
राहुल ने होटल में केले के इस बिल पर नाराजगी जताई है. दरअसल, राहुल बोस ने मॉर्निंग वर्कआउट के बाद खाने के लिए दो केले होटल में मंगवाए थे. होटल वालों ने राहुल बोस के कहने पर दो केले फौरन उनके कमरे में पहुंचा दिए. लेकिन इसके साथ एक बिल भी आया, जिसे देखकर राहुल बोस हैरान रह गए. बिल में दो केले पर जीएसटी लगाते हुए उसका बिल तैयार किया गया था. ये बिल 20 रुपये या 50 का नहीं 442 रुपये का था. खुले आम दो केले को लेकर हो रही लूट से राहुल बोस बेहद नाराज नजर आए. इस पर ध्यान दिलाने के लिए राहुल ने ये खास वीडियो शेयर किया है.
You have to see this to believe it. Who said fruit wasn’t harmful to your existence? Ask the wonderful folks at @JWMarriottChd #goingbananas #howtogetfitandgobroke #potassiumforkings pic.twitter.com/SNJvecHvZB
— Rahul Bose (@RahulBose1) July 22, 2019
Its not just banana..its called ullu Banana..😤
— SOUMYA RANJAN (@soumya_tweet) July 23, 2019
Jitna gst diya gya itne me 1dozen Banana aajae
— prashant sinha (@prashubxr) July 23, 2019
So a dozen would cost 2700/- !!!
In that case in India crores of families couldnt buy a dozen of bananas even after day night labour for 30 days...
The real truth of divirsities of our country...
Well shared an worthy clip...
Thanks to you Dear Mr.Bose
Respect
Regards
AD
— Anerbban Dutta (@ANERBBANDUTTA) July 22, 2019
राहुल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लोग राहुल बोस की पोस्ट पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. किसी ने लिखा है, जितना जीएसटी लगा है उतने में तो एक दर्जन केले आते हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स होटल के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, अगर आपने बनाना मैंगो शेक मांगा होता तो इसकी कीमत अगले आईफोन के कीमत के बराबर होती.