पिछले कई सालों में बॉलीवुड में बहुत कुछ बदलते देखा गया है. कई पुराने ट्रेंड्स खत्म हुए हैं तो कई नए ट्रेंड्स की शुरुआत हुई. जिनमें टीवी एक्टर्स या एक्ट्रेसेस का बॉलीवुड में हाथ आजमाने का ट्रेंड भी शामिल है. बहुत से ऐसे टीवी अभिनेता हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाई और उनके सितारे 70mm की स्क्रीन पर चमकते चले गए. टीवी के दो नामचीन सितारे राधिका मदान और मोहित रैना भी ऐसे ही एक्टर्स हैं. दोनों ने अपनी अदायगी के दम पर बॉलीवुड तक चुके हैं.
टीवी एक्ट्रेस राधिका मदान ने ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने फिल्म 'शिद्दत: जर्नी बियॉन्ड लव' की जानकारी दी है. राधिका और मोहित के साथ साथ बॉलीवुड के दो जानेमाने सितारे सनी कौशल और डायना पेंटी भी फिल्म में नजर आएंगे. फिल्म में सनी, राधिका मदान और मोहित, डायना पेंटी के अपोजिट नजर आएंगे. दिनेश विजन और भूषण कुमार द्वारा निर्मित फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू होगी. कुणाल देशमुख फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पंजाब, पेरिस और लंदन में की जाएगी.
दिनेश विजन उन निर्माताओं में शामिल हैं जिन्होंने बॉलीवुड को 'हिंदी मीडियम', 'स्त्री' और 'लुका छुपी' जैसी तीन हिट फिल्में दी हैं.
फिल्म की कहानी श्रीधर राघवन और धीरज रतन द्वारा लिखी गई है. निर्माता दिनेश ने कहा था, "मैंने अभी हाल ही में शादी की है, तो मैं इसे महसूस कर सकता हूं. लेकिन अगर गंभीर रूप से बात की जाए तो हमारी उम्र और आज के वक्त में जहां प्यार को हलके में लिया जाता हो वहां इस बात की गहराई मापना कि प्यार के लिए लोग कितना आगे बढ़ सकते हैं ये मुश्किल है."
दिनेश ने कहा था, "शिद्दत की कहानी सिर्फ एक आम सी लव स्टोरी नहीं है बल्कि इसपर है कि प्यार के लिए कोई कितनी दूरी नाप सकता है. जो करना हमारे लिए नामुमकीन हो प्यार वो चीज हमसे करवा देता है, ये है शिद्दत."
अगर डायना पेंटी, सनी कौशल, मोहित रैना और राधिका मदान के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो चारों ने ही अपनी मेहनत और बेमिसाल काम से लोगों को काफी प्रभावित किया है. बता दें की, डायना पेंटी और सनी कौशल तो पहले से ही बॉलीवुड के चर्चित कलाकारों में से एक रहे हैं पर मोहित रैना और राधिका मदान ने कुछ वक्त पहले ही बॉलीवुड के घर में गृह प्रवेश किया है. जहां एक तरफ मोहित ने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था वहीं राधिका मदान ने बॉलीवुड में अपना पहला कदम फिल्म 'पटाखा' के जरिये रखा था. अब आगे फिल्म 'शिद्दत' में चारों की केमिस्ट्री देखना दिलचस्प होगा.