scorecardresearch
 

जिसने पर्दे पर बनाई सलमान-आमिर की जोड़ी, नहीं रहे वो प्रोड्यूसर विनय सिन्हा

बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना के निर्माता विनय सिन्हा का निधन हो गया था. इस फिल्म के अलावा उन्होंने चोर पुलिस और नसीब फिल्म का भी निर्माण किया था.

Advertisement
X
सलमान, आमिर संग विनय सिन्हा
सलमान, आमिर संग विनय सिन्हा

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जब भी कल्ट फिल्मों की बात होती है तो इसमें अंदाज अपना अपना का नाम जरूर लिया जाता है. ये बॉलीवुड की उन चुनिंदा फिल्मों में शुमार की जाती है जो रिलीज के दौरान कम चली मगर फिल्म ने बाद में ज्यादा नाम कमाया. फिल्म में आमिर खान और सलमान खान की जोड़ी को दर्शक आज भी खूब पसंद करते हैं. ये ऐतिहासिक कॉमेडी फिल्म लोगों के बीच अमर बनाने वाले प्रोड्यूसर विनय सिन्हा का निधन हो गया है.

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक कोमल न्हाटा ने ट्विटर पर ये दुखद जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा- फिल्म अंदाज अपना अपना का निर्माण करने वाले विनय सिन्हा का कुछ मिनट पहले निधन हो गया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. उनकी निधन को लेकर ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं. बता दें कि साल 2019 में ही फिल्म ने रिलीज के 25 साल पूरे किए थे. इस मौके पर विनय सिन्हा की लड़की प्रीति सिन्हा ने ये फिल्म बनाने के लिए प्रोड्यूसर का शुक्रिया कहा था.

Advertisement

प्रीति ने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था- अंदाज अपना अपना के 25 साल. प्रोड्यूसर विजय सिन्हा और उनकी फिल्म. पहली बार सलमान खान और आमिर खान को फिल्म इंडस्ट्री में अंदाज अपना अपना के जरिए साथ लाने के लिए आपका शुक्रिया पापा. यू रॉक.

गोविंदा की फिल्म नसीब का भी किया था निर्माण

बता दें कि फिल्म में सलमान और आमिर के अपोजिट रवीना टंडन और करिश्मा कपूर थीं. इसके अलावा परेश रावल, शक्ति कपूर, महमूद और जगदीप ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया था. अंदाज अपना अपना के अलावा उन्होंने साल 1983 में चोर पुलिस और साल 1997 में नसीब फिल्म का निर्माण किया था.

Advertisement
Advertisement