देश-विदेश के तमाम सेलेब्रिटी कोरोना वायरस के खिलाफ जनता के साथ खड़े हैं और लगातार लोगों को हौसला दिला रहे हैं. कटरीना कैफ, दीपिका पादुकोण, वरुण धवन, कार्तिक आर्यन अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट संग अन्य कई एक्टर्स कोरोना को लेकर जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा भी अपना योगदान दे रही हैं. अब प्रियंका ने एक नया फोटो शेयर कर फैन्स को हिम्मत दी है.
प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर एक घुड़सवार और घोड़े की फोटो शेयर की है. ये दोनों पानी में डूब रहे हैं. फोटो में पर लिखा है, 'सभी थोड़े डरे हुए हैं, लेकिन अगर हम साथ हैं तो डर कम लगेगा.'
View this post on Instagram
लाइव चैट कर जनता को किया जागरूक
जाहिर सी बात है कोरोना वायरस का खतरा देश-विदेश के लोगों पर मंडरा रहा है, जिसके चलते सभी के बीच डर का माहौल है. ऐसे में प्रियंका का ये मेसेज सभी के लिए बहुत जरूरी है. उनके फोटो शेयर करने के बाद से ही लोगों ने इसे लाइक करना शुरू कर दिया. साथ ही कई फैन्स के साथ सेलेब्स जैसे मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, जोया अख्तर और अनुष्का शर्मा ने इसपर कमेंट भी किया.
क्या बहुत जल्द मां बनने जा रही हैं प्रियंका चोपड़ा, एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब
कोरोना: मदद को आगे आए अक्षय कुमार, पीएम रिलीफ फंड में दिए 25 करोड़
बता दें कि प्रियंका चोपड़ा अपने पति निक जोनस के साथ क्वारनटीन में रह रही हैं. इसके साथ ही वे जनता को जागरूक करने की हर कोशिश कर रही हैं. उन्होंने हाल ही इंस्टाग्राम पर WHO के डॉक्टर मरिया और डॉक्टर टेडरोस के साथ लाइव बातचीत की थी और जनता की तरफ से सवाल पूछे थे. इसके साथ ही उन्होंने सेफ हैंड चैलेंज भी लिया था.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
गौर करने वाली बात है कि पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के चलते भारत में 21 दिन का लॉकडाउन लगाया है. इसमें जनता को घर के अन्दर रहने, अपने हाथ धोने और लोगों से ना मिलने के लिए कहा गया है. साथ ही उनसे ट्रेवल न करने को भी कहा गया है. देश में जानलेवा कोरोना वायरस से 900 से ज्यादा लोग बीमार हो चुके हैं. वहीं 21 की मौत हो चुकी है.