दत्त परिवार में नये मेहमान आने की खुशी ने बहनों को भाई के नजदीक ला दिया है. जी हां, कल तक मान्यता के बारे में बात करने से भी परहेज करने वाली संजय दत्त की दोनों बहनों ने बीती रात मान्यता की गोदभराई की रस्म में हिस्सा लिया.
प्रिया और नम्रता दत्त संजय दत्त के घर गईं और भाई-बहन और भाभी करीब 15 से 20 मिनट तक साथ रहे. मान्यता जुड़वा बच्चों की मां बनने वाली हैं. उनकी गोदभराई के मौके पर बॉलीवुड की कई हस्तियां भी शामिल हुईं, लेकिन मान्यता तो बस अपनी ननदों के बारे में ही बातें करती रहीं.