हाल ही में फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का ट्रेलर लांच हुआ और अब इस फिल्म का म्यूजिक लॉन्च होने की बारी है, जो कि 10 अक्टूबर को होने जा रहा है.
म्यूजिक कम्पनी टी-सीरीज के चैयरमेन भूषण कुमार ने गुरुवार को फिल्म के ट्रेलर लांच के मौके पर कहा कि सुपरस्टार सलमान खान की आने वाली
फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' का पूरा म्यूजिक एलबम 10 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा.' भूषण से जब फिल्म के म्यूजिक की मार्केटिंग स्ट्रेटजी के बारे
में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि 'फिल्म का हर सॉन्ग आने वाले हफ्तों में एक-एक करके रिलीज किया जाएगा.'
साल 1999 में 'हम साथ-साथ हैं'
फिल्म के बाद सलमान खान और डायरेक्टर सूरज बड़जात्या एक टीम के तौर पर करीब 16 साल बाद साथ काम कर रहे हैं. बड़जात्या की हर फिल्म में
सलमान प्रेम नाम का किरदार निभाते आए हैं और इस बार भी यह सिलसिला जारी है 'प्रेम रतन धन पायो' में भी दबंग खान को प्रेम नाम दिया गया है.
इस फिल्म में सलमान के साथ सोनम कपूर, अनुपम खेर और नील नितिन मुकेश भी अहम किरदार निभा रहे हैं.
इनपुट-IANS