scorecardresearch
 

प्रभास से मिलने को क्रेजी हुए फैंस, मौका मिला तो सात समंदर पार से आए

प्रभास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था और अपने फैंस को कहा था कि वे साहो के पोस्टर के साथ एक सेल्फी क्लिक करें. प्रभास ने इस कॉन्टेस्ट के खत्म होने के बाद 9 लकी फैंस को चुना था और इन सभी लकी विजेताओं को प्रभास के घर हैदराबाद जाने का मौका मिल रहा है.

Advertisement
X
फैन के साथ प्रभास
फैन के साथ प्रभास

सुपरस्टार प्रभास को ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी काफी लोकप्रियता हासिल है. उनकी पिछली फिल्म साहो ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था हालांकि ये फिल्म उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. कुछ महीने पहले,  प्रभास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक कॉन्टेस्ट का आयोजन किया था और अपने फैंस को कहा था कि वे साहो के पोस्टर के साथ एक सेल्फी क्लिक करें. प्रभास ने इस कॉन्टेस्ट के खत्म होने के बाद 9 लकी फैंस को चुना था और इन सभी लकी विजेताओं को प्रभास के घर हैदराबाद जाने का मौका मिल रहा है.

इनमें से कुछ लकी फैंस अमेरिका के कैलिफॉर्निया से प्रभास के साथ समय बिताने के लिए पहुंचें. इन फैंस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. प्रभास ने इन फैंस का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्होंने साहो टी-शर्ट्स और चॉकलेट बॉक्स भी इन फैंस को दिए. अपनी फिल्म जान की शूटिंग में बिजी चल रहे प्रभास अपने डाउन टू अर्थ बिहेवियर के लिए जाने जाते हैं और फैंस के साथ अपनी मुलाकात के साथ ही उन्होंने इसे साबित भी किया. 

Advertisement

View this post on Instagram

Lucky girl😍❤ #Saaho #Prabhas

A post shared by TeamPranushkaOfficial™ (@team_pranushkaofficial1) on

यूरोप में शूट हो रही प्रभास की नई फिल्म

उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म जान के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म का पहला शेड्यूल यूरोप में स्टार्ट हो चुका है. ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है और इस फिल्म का म्यूजिक मशहूर संगीतकार अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है. बता दें कि साहो के रिलीज के बाद प्रभास ने फिल्म जान से जुड़ी घोषणा शेयर की थी. प्रभास ने फेसबुक पर कहा कि इस क्षण में मैं बस ये कह सकता हूं कि ये एक लव स्टोरी होने जा रही है जो एक बहुत बड़े स्केल पर शॉट होगी. हमने यूरोप को फाइनल किया है जहां इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग होने जा रही है. इस फिल्म की रेग्युलर शूटिंग जल्द ही शुरु होने वाली है.

Advertisement
Advertisement