scorecardresearch
 

Big Boss-7 के लिए पूनम पांडे को मिला 2 करोड़ रुपये का ऑफर!

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का नया सीजन शुरू होने वाला है और इससे पहले खबर आई है कि मॉडल से अभिनेत्री बनी पूनम पांडे को इस सीजन के लिए दो करोड़ रुपये से अधिक की पेशकश की गई है.

Advertisement
X
पूनम पांडे
पूनम पांडे

रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का नया सीजन शुरू होने वाला है और इससे पहले खबर आई है कि मॉडल से अभिनेत्री बनी पूनम पांडे को इस सीजन के लिए दो करोड़ रुपये से अधिक की पेशकश की गई है.

सूत्रों ने बताया कि बिग बॉस के इस सीजन के लिए पूनम से भी संपर्क किया गया है, उन्होंने तीन करोड़ रुपये की मांग की थी, लेकिन वे (कार्यक्रम के अधिकारी) दो से सवा दो करोड़ रुपये तक देने के लिए तैयार हैं. बिग बॉस को होस्ट इस बार भी सलमान खान ही कर रहे हैं.

पूनम पांडे ने कहा था कि उनमें और सलमान खान में एक समानता है कि सलमान खान को अपनी शर्ट उतारना पसंद है और उन्हें भी इस तरह की हरकतें करने का शौक है.

उनके मुताबिक, बिग बॉस के पिछले तीन सीजनों के लिए भी पूनम से संपर्क किया गया था, लेकिन पैसों की वजहों से तब यह डील नहीं हो सकी थी. गौरतलब है कि पूनम इस साल जुलाई में रिलीज हुई फिल्म ‘नशा’ में लोगों को आखिरी बार दिखी थी.

Advertisement
Advertisement