scorecardresearch
 

पायल रोहतगी के बचाव में आए संग्राम सिंह, पीएम मोदी से की अपील

पायल रोहतगी को देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोती नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए राजस्थान पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement
X
पायल रोहतगी
पायल रोहतगी

विवादित वीडियो मामले में एक्ट्रेस पायल रोहतगी की गिरफ्तारी के बाद अब उनके पार्टनर संग्राम सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले का संज्ञान लेने की अपील की है. संग्राम सिंह ने ट्विटर पर गृह मंत्रालय, पीएमओ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, "क्या कांग्रेस रूलिंग स्टेट में ये अभिव्यक्ति की आजादी है? सर कृपया इस तरफ ध्यान दीजिए."

बता दें कि पायल रोहतगी को देश के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोती नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए राजस्थान पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया था. पायल की गिरफ्तारी की खबर उस वक्त तेजी से वायरल हो गई जब उनके सोशल मीडिया अकाउंट से पायल की गिरफ्तारी के बारे में ट्वीट किया गया.

पायल रोहतगी ने अपने ट्वीट में लिखा, "मुझे मोती लाल नेहरू पर बनाए गए एक वीडियो के लिए राजस्थान पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो में दी गई जानकारी मैंने गूगल से निकाली थी. क्या अभिव्यक्ति की आजादी एक मजाक है?" पायल ने अपने ट्वीट में पीएमओ इंडिया और गृह मंत्रालय को टैग किया.

Advertisement

किसने की थी शिकायत?

पायल रोहतगी के खिलाफ समाजसेवी और यूथ कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता चर्मेश शर्मा का आरोप है कि पोस्ट में पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु को लेकर भी ऐसी बातें लिखी गईं हैं, जिससे भारत के विदेश संबंध प्रभावित हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ये पोस्ट धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है. साथ ही राष्ट्रीय एकता और अखंडता के भी विपरीत है.

Advertisement
Advertisement