भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के गानों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. रिलीज होते ही उनके गाने यूट्यूब पर छा जाते हैं. इस समय पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'पवन राजा' का एक रोमांटिक गाना काफी पसंद किया जा रहा है.
यह गाना है 'दिया गुल कर...' इस गाने को भोजपुरी सिनेमा के किंग कहे जाने वाले पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर इंदु सोनाली ने गाया है. इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं और अवनीश झा ने संगीत दिया है.
इस गाने में मोनालिसा और पवन सिंह का भरपूर डांस और रोमांस दिखाया गया है. हालांकि, एक दो बार भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी गाने में नजर आती हैं. इस गाने को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. यू-ट्यूब पर गाने के रोमांटिक वीडियो को 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
'धरावेला थरेसर' के बाद समर सिंह के इस भोजपुरी चईता गाने ने मचाया तहलका, देखें वीडियो...
देखें पवन सिंह और मोनालिसा का यह रोमांटिक वीडियो...
पवन सिंह का 'दिया गुल कर...' गाना भोजपुरी फिल्म 'पवन राजा' का है. यह फिल्म काफी चर्चा में रही थी. इसकी कहानी पवन सिंह के संघर्ष पर आधारित थी. इस फिल्म में पवन सिंह और मोनालिसा के अलावा अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे समेत कई बड़े चेहरे भी थे.
पवन सिंह और मोनालिसा का यह बोल्ड वीडियो हुआ वायरल, करोड़ों लोगों ने देखा
खेसारी लाल यादव के 'ललकी ओढ़निया' गाने ने मचाया धमाल, मिले 120 मिलियन व्यूज