सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी की रिलीज पर संकट के बादल छाए नजर आ रहे हैं. जबरिया जोड़ी की रिलीज डेट को एक बार फिर आगे खिसका दिया गया है. यह तीसरी बार है जब फिल्म की रिलीज डेट को बदला गया है.
तरण आदर्श ने जबरिया जोड़ी का नया पोस्टर साझा करते हुए नई रिलीज डेट की जानकारी दी. अब ये फिल्म 9 अगस्त 2019 को रिलीज की जाएगी. फिल्म के नए पोस्टर में सिद्धार्थ और परिणीति एक पीले रंग की जीप पर बैठे नजर आ रहे हैं. दोनों कैमरा के सामने पोज दे रहे हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ में बंदूक है. वहीं जीप में पीछे कई लोग बैठे नजर आ रहे हैं.
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म जबरिया जोड़ी सबसे पहले 17 मई को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को 12 जुलाई के लिए शिफ्ट कर दिया गया था. इत्तेफाक ऐसा रहा कि इस बार फिल्म का टकराव ऋतिक रोशन की सुपर 30 से हो रहा था. ऋतिक की फिल्म के क्लैश से बचने के लिए जबरिया जोड़ी के निर्देशक ने रिलीज डेट को दोबारा 2 अगस्त के दिन शिफ्ट कर दिया.And here comes the new poster of #JabariyaJodi with the new release date: 9 Aug 2019. pic.twitter.com/OwNoLFDFMX
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 29, 2019
मगर एक बार फिर फिल्म की डेट को 2 अगस्त से आगे बढ़ाकर 9 अगस्त कर दिया गया है. अब देखना होगा फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होती है या फिर इस बार भी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया जाएगा.
जबरिया जोड़ी की बात करें तो फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है. फिल्म में अपारशक्ति खुराना भी एक अहम रोल प्ले करते नजर आएंगे. पहले फिल्म का टाइटल शॉटगन शादी था जिसे बाद में बदल कर जबरिया जोड़ी कर दिया गया.