सनी देओल के बेटे करण देओल की मचअवेटेड फिल्म पल पल दिल के पास रिलीज हो गई है. इस फिल्म से करण और सहर बाम्बा ने बॉलीवुड में अपनी एंट्री की है, वहीं सनी का भी बतौर डायरेक्टर ये पहला प्रोजेक्ट है. इस फिल्म के साथ दो बड़ी फिल्में 'द जोया फैक्टर' और प्रस्थानम भी रिलीज हुई है. यानी इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर तीन बड़ी फिल्मों ने एंट्री की है.
करण देओल की फिल्म पल पल दिल के पास एक रोमांटिक लव स्टोरी पर बेस्ड है. फिल्म की शूटिंग खूबसूरत रियल लोकेशन्स पर की गई है. फिल्म के ओपनिंग डे पर 4 से 5 करोड़ का कलेक्शन करने की उम्मीद है. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म की टक्कर सोनम कपूर की द जोया फैक्टर और और संजय दत्त की प्रस्थानम के साथ है.
View this post on Instagram
कहानी-
फिल्म पल पल दिल के पास में करण देओल 'करण सहगल' और सहर बाम्बा 'सहर सेठी' की भूमिका में हैं. करण एक ट्रेकिंग कंपनी के मालिक हैं, जो मनाली में संचालित है. सहर के घर में फैमिली रियूनियन का प्लान होता है, लेकिन वह इसे अटेंड नहीं करना चाहती हैं. ऐसे में वह परिवार के सामने असाइनमेंट का बहाना बनाकर करण की कंपनी की सर्विस का रिव्यू करने के लिए दिल्ली से मनाली चली जाती हैं. फर्स्ट हाफ में सहर और करण का खतरनाक और ऊंचे पहाड़ों पर ट्रैकिंग करना दिलचस्प और रियल लगता है. इसके अलावा मनाली की खूबसूरती को भी पर्दे पर शानदार तरीके से परोसा गया है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि द जोया फैक्टर, प्रस्थानम और पल पल दिल के पास में कौन सी फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाकर बॉक्स ऑफिस पर बाजी मारती है. पल पल दिल के पास फिल्म की बात करें तो इस फिल्म का बजट 40 करोड़ के करीब बताया जा रहा है. फिल्म में करण से ज्यादा सहर बाम्बा की एक्टिंग को पसंद किया जा रहा है.