पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद कैंप पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय फिल्मों की स्क्रीनिंग को पूरी तरह से बैन कर दिया है. हालांकि, 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री ने स्वेछा से पाकिस्तान में अपनी फिल्मों को न रिलीज करने का फैसला लिया था.
एक्सपर्ट की राय है कि भारतीय फिल्मों को पाकिस्तान में बैन करने से बॉलीवुड इंडस्ट्री पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उलटे पाकिस्तान की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पूरी तरह चरमरा जाएगी. क्योंकि पाकिस्तान की इंडस्ट्री की कमाई का 70 फीसदी हिस्सा बॉलीवुड फिल्मों से ही आता है. पाकिस्तान में सिनेप्लेक्स डिस्ट्रीब्यूटर, एग्जीबिटर और ऑनर नदीम मांडवीवाला ने बताया- ''मैं उम्मीद करता हूं कि दोनों देश के बीच का तनाव लंबे समय तक न रहे. अगर यह बैन कुछ समय तक रहेगा तो हम काम चला लेंगे. लेकिन यदि यह बैन स्थायी रहा तो बहुत सारे सिनेमा हाउस और मल्टीप्लैक्स को बंद करना पड़ा सकता है.''
सिनेमा इंडस्ट्री चलाने के लिए कम से कम सालाना 50 से 60 फिल्मों की जरूरत पड़ती है. लेकिन पाकिस्तान में इतनी फिल्मों का निर्माण नहीं होता. पाकिस्तान में फिल्मों के प्रोडक्शन की इस कमी को बॉलीवुड की फ़िल्में पूरा करती हैं. जाहिर सी बात है कि पाकिस्तान में भारतीय फ़िल्में न पहुँचने का नुकसान वहां की इंडस्ट्री को ही होगा.
हालांकि पाकिस्तानी फिल्म निर्माता सोहेल खान, पीटीआई से दूसरी बात कहते नजर आए. उन्होंने कहा, ''इंडियन फिल्म इंडस्ट्री पाकिस्तान में फ़िल्में स्क्रीन कर बहुत सारा पैसा कमाती है. मेरे विचार से सालाना करीब 100 से ज्यादा फ़िल्में लाकर पाकिस्तान में दिखाई जाती हैंइससे 700-800 अरब रुपए की कमाई होती है. इस लिहाज से उनके लिए भी (भारतीय फिल्म इंडस्ट्री) ये बड़ा व्यवसाय है. बैन लगने से उनको भी बड़ा नुकसान होगा.''
All India Cine Workers Assn in a letter to PM Modi in regards with Pakistan's ban on release of Indian Movie or content in Pak:AICWA on behalf of entire film&media fraternity would demand complete shut down on issuing any Visa to Pakistani actors,Film Association&Media Fraternity pic.twitter.com/Yo5BJ07w5q
— ANI (@ANI) February 26, 2019
Cinema Exhibitors Association has boycotted Indian content, no Indian Movie ll be released in Pakistan. Also have instructed PEMRA to act against Made in India Advertisements. #PakistanTayarHai https://t.co/9BPo6LIsVB
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) February 26, 2019
एग्जीबिटर अक्षय राठी ने बताया, "औसत रूप से देखें तो बॉलीवुड की फ़िल्में पाकिस्तान में करीब 4-7 करोड़ की कमाई कर लेती हैं. 2016 में ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म सुल्तान सबसे बड़ी ब्लॉक बस्टर फिल्म है. इसने पाकिस्तान में 37 करोड़ रुपये कमाए थे. सुल्तान ने दुनियाभर में 630 करोड़ की कमाई की थी. इसके रेवेन्यू इमं पाकिस्तान का हिस्सा मात्र 5 प्रतिशत है. भारतीय फिल्मों के बैन से पाकिस्तान को सीधे तौर पर 70 फीसदी का नुकसान होगा.
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री 5 प्रतिशत रेवेन्यू के बिना सर्वाइव कर सकती है. क्या पाकिस्तान कर पाएगा, क्योंकि उसके रेवेन्यू का 70 प्रतिशत हिस्सा भारत के जरिए आता है.