scorecardresearch
 

केवल अपने बच्चों के साथ दुख बांटता हूं: शाहरुख

लोग शाहरुख खान की मुस्कान और हाजिर जवाबी के कायल हैं लेकिन ‘बॉलीवुड के बादशाह’ जब भी दुखी होते है तो वह अपना दुख सिर्फ अपने बच्चों के साथ बांटते हैं.

Advertisement
X

लोग शाहरुख खान की मुस्कान और हाजिर जवाबी के कायल हैं लेकिन ‘बॉलीवुड के बादशाह’ जब भी दुखी होते है तो वह अपना दुख सिर्फ अपने बच्चों के साथ बांटते हैं.

टेलीविजन सीरियल ‘फौजी’ से लेकर आने वाली फिल्म ‘माई नेम इज खान’ तक के दो दशक लंबे अभिनय के सफर में 44 वर्षीय अभिनेता अपने बच्चों को अपना सबसे बड़ा सहारा मानते हैं. शाहरुख ने कहा, ‘मुझे बच्चे पसंद है. बड़ों की बजाय बच्चों का साथ ज्यादा पसंद आता है. मुझे याद है जब मेरे एक बच्चा था. आर्यन के साथ मैंने अपना दुख उस समय बांटा था जब वह मात्र पांच या छह वर्ष का था.

उन्होंने कहा कि वह अपने दुख के बारे में लोगों से बात करना पसंद नहीं करते हैं, क्योंकि लोग चीजों को समझ नहीं पाते हैं. जब भी वह दुखी होते है तो अपने बच्चों आर्यन और सुहाना के साथ बात करना पसंद करते हैं.

भले ही शाहरुख खान बड़ा नाम हो, लेकिन सुपर स्टार को अभी भी लोगों को आटोग्राफ देने और उनके साथ फोटो खिंचवाने में बड़ा मजा आता है. डिस्कवरीज ट्रेवल एंड लिविंग 26 फरवरी से शाहरुख पर 10 भाग की सीरिज प्रस्तुत करने जा रहा है, जिसमें सुपरस्टार के निजी और अनछुए पहलुओं को दिखाया जायेगा.

Advertisement
Advertisement