scorecardresearch
 

मैं पैदाइशी मुसलमान, मुझे लेकर इस्लाम के बहाने फैलाए जा रहे हैं विवाद: नुसरत जहां

टीएमसी की संसद और बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत जहां ने धर्म से जुड़ी आलोचनाओं पर जवाब दिया है. कोलकाता में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में नुसरत ने कहा कि मैं पैदाइशी मुसलमान हूं. इस्लाम के बहाने मुझे लेकर जो विवाद फैलाए जा रहे हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

Advertisement
X
नुसरत जहां
नुसरत जहां

टीएमसी की संसद और बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत जहां ने धर्म से जुड़ी आलोचनाओं पर जवाब दिया है. कोलकाता में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में नुसरत ने कहा कि मैं पैदाइशी मुसलमान हूं. इस्लाम के बहाने मुझे लेकर जो विवाद फैलाए जा रहे हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं.

नुसरत ने कहा, मुझे लेकर बेवजह व‍िवाद फैलाया गया. हर मजहब का सम्मान करती हूं. नुसरत ने कहा, बेवजह मामले को राजनीत‍िक रंग द‍िया जा रहा है. नुसरत जहां 17वीं लोकसभा के लिए उम्मीदवार बनने के साथ ही चर्चा में हैं. चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं नुसरत को लेकर तब विवाद शुरू हो गए थे जब उन्होंने संसद के बाहर से एक सेल्फी सोशल मीडिया में डाली थी. तब लोगों ने नुसरत की ड्रेस पर सवाल खड़ा किया था.

बाद में नुसरत ने शादी की और दोबारा संसद में शपथ लेने पहुंचीं. इस दौरान नुसरत मांग में सिंदूर लगाए और साड़ी पहनकर पहुंची थीं. इस बार भी नुसरत की आलोचना की गई और कुछ मौलवियों ने सिंदूर और एक्ट्रेस के पहनावे पर आपत्ति जाहिर की. नुसरत के पहनावे पर फतवा जारी किया.

Advertisement

View this post on Instagram

I am glad to be associated with Iskcon Kolkata for Rathyatra this year again. See you all at the 48th Kolkata Rath Yatra at Park Street Maidan on the 4th July 2019.

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

कोलकाता में रथयात्रा के बाद तमाम आलोचनाओं पर जवाब देते हुए नुसरत ने कहा, "मैं पैदाइशी मुसलमान हूं और इस्लाम में विश्वास रखती हूं. मैं हर मजहब की इज्जत करती हूं. मुझे लेकर बेवजह विवाद फैलाया गया. मामले को बेवजह राजनीतिक रंग दिया जा रहा है." वैसे इस मामले में तमाम लोगों ने नुसरत का सपोर्ट किया था. नुसरत की दोस्त, एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती ने भी आलोचनाओं को बकवास करार दिया था. बताते चलें कि नुसरत ने कोलकाता के कारोबारी निखिल जैन से हाल ही में शादी की है. नुसरत आज कोलकाता में शादी की रिसेप्शन पार्टी भी दे रही हैं. पार्टी में तमाम दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement