टीएमसी की संसद और बांग्ला एक्ट्रेस नुसरत जहां ने धर्म से जुड़ी आलोचनाओं पर जवाब दिया है. कोलकाता में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में नुसरत ने कहा कि मैं पैदाइशी मुसलमान हूं. इस्लाम के बहाने मुझे लेकर जो विवाद फैलाए जा रहे हैं वो दुर्भाग्यपूर्ण हैं.
नुसरत ने कहा, मुझे लेकर बेवजह विवाद फैलाया गया. हर मजहब का सम्मान करती हूं. नुसरत ने कहा, बेवजह मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. नुसरत जहां 17वीं लोकसभा के लिए उम्मीदवार बनने के साथ ही चर्चा में हैं. चुनाव जीतकर संसद पहुंचीं नुसरत को लेकर तब विवाद शुरू हो गए थे जब उन्होंने संसद के बाहर से एक सेल्फी सोशल मीडिया में डाली थी. तब लोगों ने नुसरत की ड्रेस पर सवाल खड़ा किया था.
बाद में नुसरत ने शादी की और दोबारा संसद में शपथ लेने पहुंचीं. इस दौरान नुसरत मांग में सिंदूर लगाए और साड़ी पहनकर पहुंची थीं. इस बार भी नुसरत की आलोचना की गई और कुछ मौलवियों ने सिंदूर और एक्ट्रेस के पहनावे पर आपत्ति जाहिर की. नुसरत के पहनावे पर फतवा जारी किया.
View this post on Instagram