scorecardresearch
 

बिकिनी पहने समंदर में जेट स्कीइंग करती नजर आईं नुशरत भरूचा

नुशरत भरूचा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और तस्वीर शेयर की है जिसमें वे बिकिनी में समंदर की लहरों के बीच जेट स्कीइंग करती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
नुशरत भरूचा
नुशरत भरूचा

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुशरत भरूचा इन दिनों काम से ब्रेक लेकर एडवेंचरस मूमेंट्स एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और तस्वीर शेयर की है जिसमें वे बिकिनी में हैं और समंदर की लहरों के बीच जेट स्कीइंग करती नजर आ रही हैं.

वेकेशन पर यूं एन्जॉय करती दिखीं नुशरत भरूचा-

नुशरत ने अपने वेकेशन को रोचक बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है. नुशरत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे पूरे उत्साह के साथ समंदर में जेट स्कीइंग करती नजर आ रही हैं. इस दौरान की एक फोटो भी उन्होंने शेयर की है जिसमें वे समंदर में जेट पर आराम फरमाती नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

Just jet-skiing through life! 🤩💖 I want to go back now! @thesunsiyamirufushi #thesunsiyamirufushi #irufushi #sunsiyamresorts #sunsiyamirufushi

Advertisement

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) on

नुशरत ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- बस जेट स्कीइंग करते हुए जीवन से गुजरते हुए, मैं फिर से पीछे जाना चाहती हूं. बता दें कि नुशरत ने इस हॉलिडे ट्रिप के लिए मालदीव को चुना. नुशरत इस दौरान खूब एडवेंचर करती नजर आ रही हैं. नुशरत ने इसके अलावा हवाई सफर का भी आनंद लिया. ट्रांस मालदीव एयरप्लेन के साथ भी उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- चाहती तो सीधे पायलट सीट पर ही जाकर बैठ जाती. मैं इसे खुद उड़ाने को लेकर उत्सुक थी. इस खूबसूरत राइड को अगर मैं ना करती तो मेरा मालदीव टूर अधूरा रह जाता.

View this post on Instagram

Tried to sneak into the pilots seat.. 😜 was too tempted to fly this one! My Maldives trip would have been incomplete without experiencing this breathtaking seaplane ride! Thank you @transmaldivian !! #tma #transmaldivian #TMAexperience

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो नुशरत भरूचा साल 2019 में आयुष्मान खुराना के अपोजिट कॉमेडी फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आई थीं. फिलहाल नुशरत के पास दो फिल्में हैं. वे छलांग फिल्म में एक्टर राजकुमार राव के अपोजिट नजर आएंगी. वहीं इसके अलावा वे हुड़दंग फिल्म का भी हिस्सा हैं. ये दोनों ही फिल्में साल 2020 में रिलीज की जाएंगी.

Advertisement
Advertisement