सनी देओल के जन्मदिन के मौके पर सिंह साब द ग्रेट के निर्माताओं ने फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज कर दिया है. इस गीत को सोनू निगम ने तैयार किया है. सनी देओल कहते हैं, 'यह सांग आज की सच्चाई है और इसमें हमारे चारो ओर घट रही घटनाओं का जिक्र है. यह गीत न सिर्फ फिल्म की झलक पेश करता है बल्कि पारिवारिक मूल्यों की ओर भी इशारा करता है. पत्नी और पति के बीच संबंधों को दर्शाता है. बहन भाई के प्यार को दिखाया है.'

अपने ढाई किलो के हाथ और तालीमार संवादों के लिए पहचाने जाने वाले सनी देओल सिंह साब द ग्रेट में भ्रष्टाचार से लड़ते दिखेंगे. वे बताते हैं, 'भ्रष्टाचार भारत को खत्म कर रहा है और हमें जल्द ही कुछ करने की जरूरत है. दुखद यह है कि हम इसके लिए दूसरों को दोषी ठहराते हैं और खुद पहल नहीं करते लेकिन बदलाव हमें खुद से शुरू करना होगा.' सच की खातिर जंग करने के लिए वे सिंह साब द ग्रेट में वे सब कुछ करेंगे.
सनी कहते हैं, 'मैं जो भी एक्शन करता आया हूं वह हमेशा लार्जर दैन लाइफ रहा है. मैं सिंह साब द ग्रेट में किसी उद्देश्य के लिए लड़ रहा हूं इसलिए एक पंच भी मायने रखता है. यह दबी हुए हताशा को आवाज देगा.' सनी की यह एक्शन धमाल 22 नवंबर को रिलीज हो रही है.