नेटफ्लिक्स आजकल हम सभी के जीवन का बड़ा हिस्सा बन चुका है. इसपर आने वाले कई शो हम सभी को पसंद हैं और हम इन बेहतरीन शोज को देखने का कोई मौका नहीं छोड़ते. नेटफ्लिक्स के शोज जैसे स्ट्रेंजर थिंग्स, ब्लैक मिरर, 13 रीजन्स व्हाई और ऑरेंज इस द न्यू ब्लैक, जनता के बीच काफी फेमस हैं. हालांकि इस समय एक नए शो ने इस सभी फेमस शोज को धूल चटा दी है.
जी हां, 31 मई को शुरू हुआ नेटफ्लिक्स का नया शो 'व्हेन दे सी अस' अभी तक का सबसे ज्यादा देखा गया शो बन गया है. एवा दूवर्नी का बनाया ये शो 20 साल पहले न्यूयॉर्क शहर में एक रेप होने के बाद 5 युवा अश्वेत (ब्लैक) लड़कों की अन्यायपूर्ण गिरफ्तारी और सजा के बारे में है. रिलीज के बाद से ही व्हेन दे सी अस सीरीज नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी गई सीरीज बन गई है. इस सीरीज को यूएस रोज सबसे ज्यादा दर्शक देख रहे हैं.
कुछ दिनों पहले नेटफ्लिक्स ने ट्विटर पर ये जानकारी शेयर करते हुए लिखा था, ''व्हेन दे सी अस' 31 मई को रिलीज होने के बाद से यूएस में रोज़ सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई है.'
इसके आगे नेटफ्लिक्स ने ज्यादा कोई जानकारी नहीं दी. डायरेक्टर एवा ने इस पोस्ट के जवाब में एक GIF शेयर कर सभी दर्शकों और शो में काम करने वाले लोगों का शुक्रिया अदा किया.
On behalf of all the artists who made this series, thank you for watching. pic.twitter.com/f0FAhiHN53
— Ava DuVernay (@ava) June 12, 2019
बता दें कि व्हेन दे सी अस एक लिमिटेड सीरीज है, जिसे एवा दूवर्नी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. सीरीज की कहानी 1989 में हुए सेंट्रल पार्क जॉगर केस में फंसे 5 युवाओं की जिंदगी पर आधारित है. इस केस में इन 5 लड़कों को एक श्वेत (व्हाइट) महिला के रेप और शोषण के लिए अरेस्ट किया गया था. 1989 की शुरुआत में इन 5 लड़कों की पहली बार जांच पड़ताल हुई थी. सीरीज में इनकी 25 साल तक की जिन्दगी को दिखाया गया है, जिसमें साल 2002 में हुई उनकी रिहाई और 2014 में हुई सेटलमेंट को कवर किया गया है.