निर्माता निर्देशक करण जौहर की आगामी फिल्म 'तख्त' मल्टी स्टारर फिल्म है. इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. इसी बीच फिल्ममेकर ने इस बात का खुलासा किया है कि फिल्म की स्क्रिप्ट सबसे पहले किसने सुनी थी. उन्होंने बताया कि फिल्म की स्क्रिप्ट सबसे पहले रणवीर सिंह ने सुनी थी.
करण ने बताया,"ये मेरे सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स में से एक है. मैं इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित हूं. जब मैंने फिल्म को बनाने के बारे में सोचा था तभी मैंने ये तय कर लिया ता कि रणवीर सिंह इसमें भूमिका निभाएंगे. इसलिए मैंने सबसे पहले रणवीर सिहं को फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई. मेरे परिवार में भी किसी को इसके बारे में पता नहीं था." रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर इस फिल्म में शाहजहां के सबसे बड़े बेटे दारा शिकोह की भूमिका निभाएंगे.
View this post on Instagram
Shooting for something fun!!! Will tell you guys soon!!! Styled by @nikitajaisinghani in @gucci
View this post on Instagram
In colour block! Styled by @nikitajaisinghani @louisvuitton @virgilabloh
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म की स्क्रिप्ट करण की बेस्टी करीना कपूर खान या फिर आलिया भट्ट ने सुनी होगी. लेकिन अब करण ने ये साफ कर दिया.
इससे पहले करण ने फिल्म की कहानी के बारे में बताते हुए कहा था, 'फिल्म इतिहास की कहानी पर ही आधारित है. फिल्म इतिहास की गरिमा को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. यह पूरी तरह इतिहास में मौजूद है और इसलिए इसे उस तरीके से बताना महत्वपूर्ण है, जिस तरीके से यह घटी है. इसकी कहानी मुगल साम्राज्य पर आधारित है, जिसे लोग जानते हैं.'