scorecardresearch
 

निखिल आडवाणी का मराठी प्रेम

मराठी फिल्मों की सफलता देखते हुए निर्देशक निखिल आडवाणी ने भी मराठी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला कर लिया है. पहली बार निखिल अपने बैनर तले मराठी फिल्म ‘लोकमान्य’ बना रहे हैं.

Advertisement
X
निखिल आडवाणी
निखिल आडवाणी

मराठी फिल्मों की सफलता देखते हुए निर्देशक निखिल आडवाणी ने भी मराठी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का फैसला कर लिया है. पहली बार निखिल अपने बैनर तले मराठी फिल्म ‘लोकमान्य’ बना रहे हैं. फिल्म महाराष्ट्र के गौरव लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन ओम राऊत करेंगे. गौरतलब है कि यह ओम की बतौर निर्देशक पहली फिल्म होगी.

फिल्म ‘लोकमान्य’ के बारे में निर्माता निखिल आडवाणी का कहना है, ‘’लोकमान्य, हमारे देश के उस महान नेता को समर्पित है जिनकी शिक्षा और उनके दिखाए रास्ते आज भी प्रासंगिक हैं और हमें प्रेरित करते हैं. जब ओम मेरे पास इस कहानी के साथ आए तो इन्हीं बातों ने मुझे काफी अपील किया. अब जब हम सिनेमा के 100 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं ऐसे में मराठी सिनेमा, उसके कलाकार और उसके पथ प्रदर्शकों के बिना यह अधूरा है.’’

Advertisement

‘लोकमान्य’ की शूटिंग 15 मई से शुरू होगी. फिल्म में लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की भूमिका सुबोध भावे निभा रहे हैं. फिल्म के संगीतकार शंकर एहसान लॉय हैं.

Advertisement
Advertisement