एक्टर ऋषि कपूर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. फोटोज में ऋषि कपूर क्वालिटी टाइम स्पेड करते नजर आएं. फोटोज में ऋषि कपूर जॉली मूड में नजर आ रहे हैं. ऋषि कपूर को खुश देखकर फैंस भी काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर फैंस ऋषि के जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. एक फोटो में ऋषि कपूर मनीष पॉल के साथ नजर आए. वहीं दूसरी तस्वीर में वो पत्नी नीतू कपूर और एक फ्रेंड भी दिखें. ऋषि ने सभी के साथ मिलकर लंच किया. ऋषि कपूर ने न्यूयॉर्क के चेरी ब्लॉसम को एन्जॉय किया.
फोटो शेयर करते हुए ऋषि ने लिखा-Gullu Waney के साथ ज़ुमा, न्यूयॉर्क में. साल के इस समय में चेरी ब्लॉसम बहुत बढ़िया है और लंच था! वहीं मनीष पॉल के साथ शेयर की गई तस्वीर में ऋषि ने लिखा- शुक्रिया मॉय गुड मैन, मनीष पॉल. आपके उन सभी प्रोजेक्ट्स की सफलता की कामना करता हूं, जो आपने मुझे बताए.
Thank you my good man,Maniesh Paul. Wish you all success for the projects you mentioned to me. Happy you enjoyed Tony’s pic.twitter.com/BaaDH36HJH
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 26, 2019
With Gullu Waney at the Zuma,New York. The Cherry Blossom is so awesome this time of the year and so was the lunch! pic.twitter.com/D28781oz8K
— Rishi Kapoor (@chintskap) April 26, 2019
बता दें कि ऋषि कपूर पिछले कुछ वक्त से अमेरिका में अपना इलाज करा रहे हैं. रणबीर कपूर भी काम से वक्त निकाल कर बीच-बीच में पिता के पास मिलने जाते रहते हैं. पत्नी नीतू कपूर उनके साथ मौजूद हैं. हालांकि उन्हें क्या बीमारी है इस बारे में तब से लेकर अब तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋषि कपूर जल्द ही मुंबई वापस आने की खबरे हैं. ऐसी भी चर्चा है कि वो जल्द ही शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं. अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है और वह दोबारा काम शुरू करने को लेकर काफी उत्सुक हैं. ऋषि कपूर ने कहा था, "दोबारा काम शुरू करने के बारे में सोच रहा हूं. अब पहले से कहीं बेहतर महसूस कर रहा हूं."