scorecardresearch
 

नीति मोहन ने शेयर कीं निहार संग शादी की पहली तस्वीरें

बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन और निहार पांड्या 15 फरवरी को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंध गए थे. हालांकि उनकी शादी का रिसेप्शन पिता की बिगड़ी तबीयत के चलते आगे खिसका दिया गया था.

Advertisement
X
नीति मोहन और निहार पांड्या
नीति मोहन और निहार पांड्या

बॉलीवुड सिंगर नीति मोहन और निहार पांड्या 15 फरवरी को हैदराबाद में शादी के बंधन में बंध गए थे. हालांकि उनकी शादी का रिसेप्शन पिता की बिगड़ी तबीयत के चलते आगे खिसका दिया गया था. नीत के पिता बृज मोहन शर्मा की शादी समारोह के दौरान तबीयत काफी बिगड़ गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था. बुधवार को नीति ने निहार संग शादी की अपनी पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की.

नीति ने अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से निहार के साथ शादी समारोह की तस्वीरें शेयर कीं. तस्वीर के कैप्शन में नीति ने लिखा, "परिवार, दोस्त और शुभचिंतकों के आशीर्वाद से हमारी शादी संपन्न हुई. पिता जी की तबीयत अब बेहतर होती जा रही है. मोहन और पांड्या परिवार आपके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रगुजार है."

Advertisement

View this post on Instagram

With the blessings of family, friends and well wishers, we are blissfully married. Dad's health is getting better each day. The Mohan and Pandya family THANK YOU for your constant love and support 🙏

A post shared by NEETI MOHAN (@neetimohan18) on

कुछ वक्त पहले नीति की बहन मुक्ति मोहन ने अपने पिता की तबीयत के बारे में बताया, "पिताजी बहुत ज्यादा शारीरिक तनाव नहीं ले सकते, इसलिए हमने उन्हें होटल के कमरे में रखा है. वह मंडप में नहीं नजर आए तो लोग थोड़े सहम गए थे. हमने डॉक्टरों को होटल रूम में बुलाया और उन्होंने यह मश्विरा दिया कि उन्हें अस्पताल में शिफ्ट कर देना चाहिए."

View this post on Instagram

Neeti Mohan and Nihar Pandya all set to tie knot in Hyderabad. Here's an image shared from one of their pre wedding event. @israniphotography #neetimohan #niharpandya #desibride #bigfatindianwedding @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

नीति-निहार का शादी समारोह काफी चर्चित हुआ था क्योंकि दोनों ने वैलेंटाइन वीक में शादी की थी. दोनों ने कभी भी अपनी रिलेशनशिप को लेकर खुलकर बातचीत नहीं की. गौरतलब है कि निहार और नीति कपिल शर्मा के शो पर भी नज़र आए थे. इस शो पर निहार ने नीति को प्रपोज भी किया था. उन्होंने इस शो पर अपनी लव स्टोरी के बारे में भी बात की थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Making this weekend PURRRFECT 🌸. Happy to be part of a special episode #MTVUnpluggedSeason8 Catch it this Saturday 8pm on @mtvindia #MakeItPerfect

A post shared by NEETI MOHAN (@neetimohan18) on

निहार ने नीति के बारे में कहा था कि 'आसमां नाम का एक बैंड था जिससे नीति भी जुड़ी हुई थीं. मैंने अपनी एक दोस्त से मुझको नीति से मिलवाने के लिए कहा था, हालांकि वो कभी मुलाकात नहीं करा पाई. किस्मत से काफी समय बाद उसी दोस्त की शादी में मैं नीति से बहुत ही फॉर्मल तरीके से मिला. मैं उसे पहली नज़र में प्यार करने लगा था और इस तरह हमारी प्रेम कहानी शुरू हुई.'

Advertisement
Advertisement