scorecardresearch
 

VIDEO: टेनिस खेलते नजर आईं 60 साल की नीना गुप्ता, कहा- 'कल सब आउच होगा'

नीना गुप्ता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे व्हाइट स्पोर्ट्स आउटफिट में टेनिस खेलते हुए नजर आ रही हैं. नीना ने कहा कि वे इतने सालों बाद खेलकर काफी अच्छा महसूस कर रही हैं हालांकि उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी बताया कि उनकी कल क्या हालत होने वाली है

Advertisement
X
नीना गुप्ता
नीना गुप्ता

एक्ट्रेस नीना गुप्ता पिछले कुछ सालों में ना केवल अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में आई हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हुई हैं. अपनी कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेजेंस के सहारे वे कई फिल्मों में दर्शकों का मनोरंजन करने में सफल रही हैं और वे अक्सर अपने पोस्ट्स के जरिए भी फैंस को एंटरटेन करती आई हैं. हाल ही में ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला जब एक्ट्रेस लॉन टेनिस खेलती हुई दिखाई दीं.

नीना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे व्हाइट स्पोर्ट्स आउटफिट में टेनिस खेलते हुए नजर आ रही हैं. नीना ने कहा कि वे इतने सालों बाद खेलकर काफी अच्छा महसूस कर रही हैं हालांकि उन्होंने मजाकिया अंदाज में ये भी बताया कि उनकी कल क्या हालत होने वाली है. नीना ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, कई सालों बाद खेलने में काफी मजा आया लेकिन कल सब आउच होगा.

Advertisement

View this post on Instagram

Played after years feeling so good kal sab ouch hoga😛😛😛😛😛

A post shared by Neena ‘Zyada’ Gupta (@neena_gupta) on

बता दें कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बधाई हो' नीना गुप्ता के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुई थी. यूं तो उन्होंने वीरे दी वेडिंग और मुल्क जैसी फिल्मों में भी काम किया था लेकिन 'बधाई हो' की सफलता ने उन्हें लाइमलाइट में ला दिया था. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और गजराज राव जैसे सितारे भी नजर आए थे. आयुष्मान के साथ नीना ने एक बार फिर फिल्म 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में काम किया है.

रणवीर और दीपिका के साथ काम कर रही हैं नीना

नीना इसके अलावा फिल्म 83 में भी काम कर रही हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे भी नजर आएंगे. 1983 क्रिकेट विश्व कप पर आधारित इस फिल्म में रणवीर कपिल देव की भूमिका में हैं. हालांकि माना जा रहा है कि इस फिल्म की रिलीज डेट कोरोना वायरस के चलते आगे खिसक सकती है.

Advertisement
Advertisement