scorecardresearch
 

नजर 2 के ऑफएयर होने से टूटा इस एक्ट्रेस का दिल, कहा- मैं बहुत रोई

नजर 2 की एक्ट्रेस श्रुति शर्मा ने कहा, जिस दिन मुझे शो बंद होने की खबर मिली मैं बहुत रोई. अभी भी इस बारे में बात करते वक्त मैं इमोशनल हो जाती हूं. शो से जुड़े सभी लोग अपसेट हैं लेकिन ये किसी की गलती नहीं है.

Advertisement
X
श्रुति शर्मा-मोनालिसा
श्रुति शर्मा-मोनालिसा

स्टार प्लस का शो नजर 2 लॉकडाउन की वजह से बंद कर दिया गया है. रातों रात शो के बंद होने की खबर ने इसकी स्टारकास्ट को हैरान परेशान कर दिया था. शो की एक्ट्रेस श्रुति शर्मा ने बताया कि नजर 2 के बंद होने की खबर से उनका दिल टूट गया था. आलम ये था कि वे रोती ही जा रही थीं.

नजर 2 के ऑफएयर होने के दुखी श्रुति शर्मा

बता दें, श्रुति शो में पलक वर्मा का रोल निभा रही थीं. स्पॉटबॉय से बातचीत में शो बंद होने की खबर पर श्रुति ने कहा- मुझे ये दुखद खबर प्रोडक्शन टीम से मिली थी. ये दिल तोड़ने वाला था. इस समय हमारी इंडस्ट्री आर्थिक तंगी से जूझ रही है. ये हर किसी के लिए मुश्किल वक्त है. चैनल से लेकर प्रोड्यूसर तक सभी मुश्किल में हैं. लेकिन नजर 2 को बंद करने की वजह ये थी कि ये रात को 11 बजे के स्लॉट में ऑनएयर होता था. हमारा शो इस स्लॉट पर आने वाला पहला शो था. वरना इस स्लॉट में रिपीट टेलीकास्ट किए जाते हैं.

Advertisement

शिल्पा की भी हुई बॉडीशेमिंग, पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट पर सुनना पड़ा था कमेंट

View this post on Instagram

When your team makes you slay hearts👻☺💓. . Hair by @aminashaikh3388 Makeup @yogesh_gupta4545 Styled and dressed by @praanavsrathod 🤗 . . #Nazar2 #team #PalakVerma #palak #bridalmakeup #bridalhair #indianwedding #indianattire #lahenga #maroon #slayqueen . Watch Palak & Apurva's unplanned wedding tomorrow at 11pm only on @starplus #Nazar2

A post shared by श्रुति शर्मा (@shrutiisharmaa) on

''लेकिन अब शूटिंग बंद है, फ्रेश एपिसोड ऑनएयर नहीं हो पा रहे हैं. ऐसे में इस स्लॉट को बचाए रखना काफी मुश्किल है. इसलिए शो को बंद करने का फैसला लिया गया.'' मालूम हो, 1 महीने पहले ही श्रुति ने शो की शूटिंग शुरू की थी. उन्होंने कहा- जिस दिन मुझे शो बंद होने की खबर मिली मैं बहुत रोई. अभी भी इस बारे में बात करते वक्त मैं इमोशनल हो जाती हूं. शो से जुड़े सभी लोग अपसेट हैं लेकिन ये किसी की गलती नहीं है. बाहर हालात काफी खराब हैं.

क्राइम पैट्रोल फेम शफीक अंसारी ने कैंसर से हारी जंग, मुंबई में हुआ निधन

नजर में चुड़ैल का रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस मोनालिसा भी शो बंद होने की खबर जानकर दुखी हैं. बता दें, लॉकडाउन की वजह से पहले ही बेहद 2, पटियाला बेब्स, इशारों इशारों में, दिल जैसे धड़के धड़कने दो ऑफएयर हो चुके हैं. अभी ना जाने आने वाले दिनों में कितने ही और शोज को बंद किया जाए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement