scorecardresearch
 

सुपर डीलक्स देखकर क्यों भड़का फिल्ममेकर? बताया- बर्दाश्त के बाहर

सुपर डीलक्स 29 मार्च को रिलीज हुई है. इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. हालांकि एक दर्शक वर्ग ऐसा भी है जो कि सुपर डीलक्स की निंदा भी कर रहा है.

Advertisement
X
फिल्ममेकर नैटी और फिल्म का सीन
फिल्ममेकर नैटी और फिल्म का सीन

दक्षिण भारतीय फिल्मों की बात करें तो थिगराजन कुमारराजा ऐसे फिल्ममेकर हैं जिन्हें फैन्स का बेहिसाब प्यार मिला है. तकरीबन 8 साल गैप के बाद वह एक बार फिर से बतौर निर्देशक वापसी कर चुके हैं. जिस फिल्म से उन्होंने वापसी की है, उसका टाइटल "सुपर डीलक्स" है. इसमें एक्टर विजय सेतुपति, समंथा अक्कीनेनी, फहाद फासिल, रम्या कृष्णन और म्यस्किन ने अहम भूमिका निभाई है.

सुपर डीलक्स 29 मार्च को रिलीज हुई है. इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. हालांकि एक दर्शक वर्ग ऐसा भी है जो कि सुपर डीलक्स की निंदा भी कर रहा है. अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी जैसे फिल्ममेकर्स ने भी इसकी तारीफ की है. मशहूर सिनेमेटोग्राफर-एक्टर  नटराजन सुब्रह्मण्यम उर्फ नैटी ने सुपरडीलक्स की निंदा करते हुए कहा कि वह ऐसी फिल्मों से दूर ही रहना चाहेंगे.

Advertisement
नैटी ने फिल्म देखने के बाद अपने ट्वीट करके अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने लिखा, "क्या जिंदगी में शामिल इन छोटी और बेकार चीजों को प्रमोट करना ठीक होगा? मैं इस तरह के मापदंडों से दूर रहना ही पसंद करूंगा. सुपर डीलक्स, हे भगवान ये नाकाबिल-ए-बर्दाश्त है." कमेंट बॉक्स में आई प्रतिक्रिया पर ध्यान दें तो पता चलेगा कि ज्यादातर लोग नैटी के इस रूखे रवैये से खुश नहीं नजर आए.

सुपर डीलक्स कुछ ऐसे विलक्षण लोगों की कहानी है जिन्हें जिंदगी में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फिल्म तमाम तरह के मुद्दों पर बात करती है और पहचान, सेक्स, लिंग भेद व ऐसे ही तमाम सवाल उठाती है. देखना होगा कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस किस तरह का रहता है.

Advertisement
Advertisement