दक्षिण भारतीय फिल्मों की बात करें तो थिगराजन कुमारराजा ऐसे फिल्ममेकर हैं जिन्हें फैन्स का बेहिसाब प्यार मिला है. तकरीबन 8 साल गैप के बाद वह एक बार फिर से बतौर निर्देशक वापसी कर चुके हैं. जिस फिल्म से उन्होंने वापसी की है, उसका टाइटल "सुपर डीलक्स" है. इसमें एक्टर विजय सेतुपति, समंथा अक्कीनेनी, फहाद फासिल, रम्या कृष्णन और म्यस्किन ने अहम भूमिका निभाई है.
सुपर डीलक्स 29 मार्च को रिलीज हुई है. इसे ऑडियंस और क्रिटिक्स से शानदार रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. हालांकि एक दर्शक वर्ग ऐसा भी है जो कि सुपर डीलक्स की निंदा भी कर रहा है. अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी जैसे फिल्ममेकर्स ने भी इसकी तारीफ की है. मशहूर सिनेमेटोग्राफर-एक्टर नटराजन सुब्रह्मण्यम उर्फ नैटी ने सुपरडीलक्स की निंदा करते हुए कहा कि वह ऐसी फिल्मों से दूर ही रहना चाहेंगे.
नैटी ने फिल्म देखने के बाद अपने ट्वीट करके अपने विचार व्यक्त किए. उन्होंने लिखा, "क्या जिंदगी में शामिल इन छोटी और बेकार चीजों को प्रमोट करना ठीक होगा? मैं इस तरह के मापदंडों से दूर रहना ही पसंद करूंगा. सुपर डीलक्स, हे भगवान ये नाकाबिल-ए-बर्दाश्त है." कमेंट बॉक्स में आई प्रतिक्रिया पर ध्यान दें तो पता चलेगा कि ज्यादातर लोग नैटी के इस रूखे रवैये से खुश नहीं नजर आए.அசிங்கங்களையும் அவலங்களையும் போற்றுவது தான் தரமா?... விலகி நிற்க விரும்புகின்றேன் இந்த தரங்களுடன்....
— N.Nataraja Subramani (@natty_nataraj) March 30, 2019
Super deluxe.... தாங்க முடியலடா சாமி....ஏன்டா என்ன பிரச்சனை ....
— N.Nataraja Subramani (@natty_nataraj) March 30, 2019
सुपर डीलक्स कुछ ऐसे विलक्षण लोगों की कहानी है जिन्हें जिंदगी में तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. फिल्म तमाम तरह के मुद्दों पर बात करती है और पहचान, सेक्स, लिंग भेद व ऐसे ही तमाम सवाल उठाती है. देखना होगा कि फिल्म का बॉक्स ऑफिस किस तरह का रहता है.