scorecardresearch
 

कोरोना से 2 हफ्ते में ठीक हुईं नफीसा की भांजी, स्विट्जरलैंड से लौटी थीं भारत

अपने एक फेसबुक पोस्ट में एक्ट्रेस नफीसा ने अपनी भांजी दीया नायडू के बारे में बात की है. नायडू स्विट्जरलैंड से लौटने के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थी. हालांकि 2 हफ्ते क्वारनटीन में रहने के बाद वे ठीक हो गई हैं और उनके रिजल्ट्स भी नेगेटिव आए हैं.

Advertisement
X
नफीसा अली सोढी सोर्स Pinterest
नफीसा अली सोढी सोर्स Pinterest

कोरोना वायरस के खतरे के चलते भारत में 25 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी. कई बॉलीवुड सितारे इस लॉकडाउन के चलते घर पर समय बिता रहे हैं. बीते दौर की मशहूर एक्ट्रेस नफीसा अली भी फिलहाल गोवा में अपने घर में रह रही हैं और अपने पेंटिंग के शौक को शिद्दत से फॉलो कर रही हैं. उन्होंने ट्विटर पर भी अपनी इस पेंटिंग को शेयर किया था. हालांकि नफीसा के लिए तब मुश्किलें बढ़ गई थीं जब उनकी भांजी को कोरोना हो गया था.

अपने एक फेसबुक पोस्ट में नफीसा ने अपनी भांजी दीया नायडू के बारे में बात की है. नायडू स्विट्जरलैंड से लौटने के बाद कोरोना वायरस पॉजिटिव पाई गई थी. हालांकि 2 हफ्ते क्वारनटीन में रहने के बाद वे ठीक हो गई हैं और उनके रिजल्ट्स भी नेगेटिव आए हैं.

Advertisement

नफीसा ने अपनी भांजी के स्वास्थ्य को लेकर अपडेट दिया था और लिखा था- मेरी बहन की बेटी दीया नायडू कोविड 19 पॉजिटिव थी लेकिन दो हफ्तों बाद अब वे नेगेटिव पाई गई हैं. भगवान की मदद से वो हील हो चुकी है. आप उसकी कहानी रेडियो पर भी सुन सकते हैं.

भारत में बढ़ रहा कोरोना का खतरा

बता दें कि बुधवार को भारत में 300 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. भारत में एक दिन में कोरोना पॉजिटिव केस के मामले में ये रिकॉर्ड है. भारत में हजार कोरोना केस सामने आने में 8 हफ्तों का वक्त लगा है लेकिन अगले हजार केस महज चार दिनों में सामने आ चुके हैं और अब तक कई लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में देश के लिए आने वाले कुछ दिन काफी चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement