नच बलिए 9 अनाउंसमेंट से ही चर्चा में बना हुआ है. शो के कंटेस्टेंट एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. उनकी अनबन सुर्खियां बटोरती है. अब एक्ट्रेस मधुरिमा तुली ने विशाल आदित्य के शो छोड़ने की धमकी पर रिएक्ट किया है.
दरअसल, शो का एक प्रोमो वीडियो सामने आया था. वीडियो में विशाल आदित्य सिंह और मधुरिमा तुली के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो जाता है. इस पर विशाल शो छोड़ने की धमकी देते हैं. वहीं मधुरिमा विशाल से बैठकर बात करने के लिए कहती दिख रही हैं. पिंकविला की खबर के मुताबिक, मधुरिमा तुली का मानना है कि विशाल ऐसा अटेंशन पाने के लिए कर रहे हैं.
मधुरिमा ने कहा- 'वो हमेशा कहते रहते हैं कि वो शो छोड़ रहे हैं. लेकिन मुझे लगता है कि ये उनका अटेंशन पाने का तरीका है. मुझे नहीं लगता कि वो शो छोड़ेंगे. और वो ऐसा करते भी हैं वो उनकी च्वॉइस होगी. मैं कुछ और करूंगी. मेरे पास और भी बहुत कुछ है करने को. तो ठीक है.'
वहीं विशाल आदित्य का कहना है कि वो शो जीतने के लिए आए हैं और शो नहीं छोड़ेंगे. हालांकि, कभी कभी उन्हें लगता है कि शो छोड़ देना चाहिए जब उनके मधुरिमा संग बिना मतलब के झगड़ें होते हैं. उनका कहना है, "ये मेरा पहला रियलिटी शो है. मैं चाहता हूं कि मेरे फैन असली विशाल को जानें."
बता दें शो में किसी ना किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा हो जाता है. हालांकि, दोनों की फाइट से उनकी परफॉर्मेंस पर खास असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है. अब तक दोनों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दी हैं.