नच बलिए 9 में डांस का लेवल दिन पर दिन और मुश्किल होता जा रहा है. शो में कंटेस्टेंट एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस दे रहे हैं. वहीं शो में हर हफ्ते नए-नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं. पिछले हफ्ते शो में कोई भी एलिमिनेशन नहीं हुआ, तो कंटेस्टेंट ने राहत की सांस ली. लेकिन आने वाला हफ्ता कंटेस्टेंट के लिए और भी मुश्किल होने वाला है. शो में अपकमिंग एपिसोड में डबल एलिमिनेशन होने वाला है. ये एलिमिनेशन किसका होगा इसको लेकर चर्चा बनी हुई है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरभ जैन और रिद्धिमा जैन, उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा का नाम सामने आ रहा है. सौरभ जैन और रिद्धिमा जैन, उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा का इस हफ्ते शो से सफर खत्म हो जाएगा. हालांकि, अभी तक जोड़ियों के नाम को लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. खैर, आने वाला हफ्ता काफी दिलचस्प होने वाला है.
कैसा रहा पिछला हफ्ता?
बता दें कि पिछले हफ्ते में सभी कंटेस्टेंट ने अलग-अलग परफॉर्मेंस दी थी. जोड़ियों के मार्क्स को जोड़कर फाइनल स्कोर तैयार किया गया था. शांतनु महेश्वरी और नित्यामि को शो में सबसे कम मार्क्स मिले थे. मार्क्स के हिसाब से दोनों को शो से बाहर होना था. लेकिन लास्ट वक्त पर जजेस ने एलिमिनेशन में ट्विस्ट दिया. शो में जजेस ने बताया कि इस हफ्ते किसी का भी एलिमिनेशन नहीं होगा. लेकिन आने वाले हफ्ते में डबल एलिमिनेशन होगा.
बता दें कि शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. मनीष पॉल और वलूषा शो को होस्ट कर रहे हैं. वहीं रवीना टंडन और अहमद खान शो को जज कर रहे हैं.