scorecardresearch
 

परफेक्‍शनिस्‍ट हैं मेरी मां: सोहा अली खान

वरिष्ठ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ पहली दफा फिल्म ‘लाइफ गोस आन’ में पर्दे पर सोहा नजर आयेंगी, लेकिन मां के साथ कैमरे का सामना करते हुए वह डरी हुई थीं, क्योंकि उनकी मां परफेक्‍शनिस्‍ट हैं.

Advertisement
X

वरिष्ठ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ पहली दफा फिल्म ‘लाइफ गोस आन’ में पर्दे पर सोहा नजर आयेंगी, लेकिन मां के साथ कैमरे का सामना करते हुए वह डरी हुई थीं, क्योंकि उनकी मां परफेक्‍शनिस्‍ट हैं.

संगीता दत्त की फिल्म में शर्मिला टैगोर की बेटी की भूमिका निभाने वाली सोहा ने कहा कि अपनी मां के साथ काम करते समय वह अंदर से डरी हुई थीं. नई दिल्‍ली में प्रवासी फिल्मोत्सव से इतर सोहा ने कहा, ‘‘मेरी मां परफेक्‍शनिस्‍ट हैं, चाहे वह काम हो या कपड़ा. उनके साथ काम करते वक्त मैं भयभीत रही, क्योंकि वह अंदर बाहर दोनों तरह से जानती हैं.’’ 31 वर्षीय अभिनेत्री 2004 से हिन्दी और क्षेत्रीय फिल्मों में अभिनय कर रही हैं, लेकिन यह पहला मौका होगा जब वह अपनी मां के साथ नजर आयेंगी.

सोहा ने कहा कि यह फिल्म उनके लिए बेहद व्यक्तिगत है. अम्मा और उन्हें एक साथ लेने के लिए लोगों ने संपर्क किया, लेकिन बात नहीं बनी. उन्हें बेहद खुशी है कि वह मां के साथ पर्दे पर नजर आयेंगी.

Advertisement
Advertisement