scorecardresearch
 

ग्रैमी अवार्डस में शामिल होंगे संगीतकार रहमान

ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान ग्रैमी अवार्डस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को अमेरिका रवाना हुए. ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में संगीत देने के लिए उन्हें ग्रैमी पुरस्कारों के लिए नामित किया गया है.

Advertisement
X

ऑस्कर पुरस्कार विजेता संगीतकार ए आर रहमान ग्रैमी अवार्डस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को अमेरिका रवाना हुए. ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ में संगीत देने के लिए उन्हें ग्रैमी पुरस्कारों के लिए नामित किया गया है. ‘जय हो’ के लिए बेस्ट सांग रिटेन फॉर मोशन पिक्चर और फिल्म के लिए बेस्ट कंपाइलिजेशन साउंडट्रैक के लिए 44 वर्षीय रहमान को नामित किया गया है.

हवाई अड्डे के सूत्रों ने कहा कि रहमान एमाइरेट्स फ्लाईट से शनिवार सुबह अपनी पत्नी और बेटे के साथ लंदन रवाना हुए. ‘जय हो’ के लिए रहमान को पहले ही गोल्डन ग्लोब ट्रॉफी और दो अकादमी अवार्ड मिल चुके हैं जो पहली बार किसी भारतीय को मिला है.

ग्रैमी अवार्ड समारोह रविवार को लास एंजिलिस में होगा. रहमान के अलावा सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान और तबला वादक जाकिर हुसैन भी अवार्ड की दौड़ में शामिल में हैं. उस्ताद अमजद अली खान को सर्वश्रेष्ठ परंपरागत विश्व संगीत श्रेणी में ‘एनसिएंट साउंड्स’ के लिए नामित किया गया है जबकि जाकिर को सर्वोत्तम क्लासिकल क्रासओवर अल्बम श्रेणी में ‘द मेलोडी ऑफ रिदम’ के लिए नामित किया गया है.

Advertisement
Advertisement