ऑस्कर विजेता म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान को टी-सीरीज की 30वीं सालगिरह पर एक परफॉर्मेंस देनी थी. लेकिन मौके पर न पहुंच पाने के कारण उन्होंने कंपनी को लिखित में एक माफीनामा भेजा है.
म्यूजिक लेबल टी-सीरीज ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने 30 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर एक स्पेशल शो ऑर्गनाइज किया गया था और वहां कई सेलेब्रिटीज भी पहुंचीं. कुछ ही दिन पहले म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान के खिलाफ एक फतवा जारी किया गया था, जिसके कारण वो परफॉर्म करने नहीं जा सके.
इसी महीने एक लोकल मुस्लिम समुदाय ने एआर रहमान और ईरानी डायरेक्टर माजिद मजीदी के खिलाफ फतवा जारी किया था. रहमान और मजीदी एक फिल्म 'मुहम्मद: मैसेंजर ऑफ गॉड' पर साथ काम कर रहे थे. लेकिन इस मुस्लिम समुदाय ने फिल्म पर बैन लगाते हुए कहा कि प्रोफेट मोहम्मद का कोई विजुअल या पिक्चर नहीं बनाया जा सकता. इस मुस्लिम समुदाय के अनुसार यह फिल्म इस्लाम मजहब का मजाक उड़ाती है. इसीलिए जारी किए गए फतवे में फिल्म से जुड़े सभी मुसलमानों को एक बार फिर से कलमा पढ़ना पड़ेगा और अपनी शादी भी एक बार फिर मुकम्मल करनी होगी.
इसी फतवे के चलते रहमान टी-सीरीज के फंक्शन में परफॉर्म करने नहीं गए और भूषण कुमार से लिखित में माफी मांगते हुए उन्होंने साफ साफ स्वीकार किया कि वो अपनी वजह से फंक्शन में कोई बाधा नहीं आने देना चाहते थे.
टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार के अनुसार, 'रहमान सर शो पर आना चाहते थे लेकिन कुछ गंभीर हालातों कि वजह से वो हमारे जश्न में शरीक नहीं हो पाए.'